27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: छत्तीसगढ़ के 8 जिले के लोगों से की थी 54.38 करोड़ की ठगी, चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार

Chitfund: चिटफंड कंपनी विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड का फरार संचालक फूलचंद बिषे को जशपुर पुलिस ने उज्जैन से पकड़ा, मुख्य आरोपी के दोनो मास्टर माइंड बेटे अभी भी फरार, आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क और नीलामी की तैयारी

2 min read
Google source verification
chitfund_director_arrested.jpg

जशपुरनगर. Chitfund: विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर ने छत्तीसगढ़ के 8 जिलों जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर एवं बलौदाबाजार के कुल 11 हजार 396 निवेशकों से 54 करोड़़ 38 लाख 11 हजार 862 रुपए की भारी भरकम राशि की ठगी कर फरार हो गया था। इस मामले में जशपुर पुलिस ने फरार संचालक फूलचंद बिषे निवासी इन्दौर मध्यप्रदेश उज्जैन से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी उज्जैन में झोपड़ीनुमा मकान बनाकर छिपकर रह रहा था।


गुरुवार को पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए जशपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि आईजी रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक जशपुर जेआर ठाकुर द्वारा चिटफंड प्रकरणों में फरार संचालकों की गिरफ्तारी तथा संपत्ति के चिन्हांकन के निर्देश दिए गए थे।

इसके परिपालन में एएसपी जशपुर उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुनकुरी संदीप मित्तल के नेतृत्व में चिटफंड कंपनी के फरार संचालकों की पता-तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी की अगुआई में विशेष टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया था।

जशपुर के थानों में 1.60 करोड़ रुपए की ठगी के मामले दर्ज
सहआरोपी युवराज मालाकार को 10 दिसंबर 2021 को जिला जेल बलौदाबाजार से प्रोडक्शन वारंट में प्राप्त कर गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अन्य आरोपी जितेन्द्र बिशे को फरसाबहार के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

खुलासे के दौरान एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी फूलचंद बिषे द्वारा अपने दोनो बेटों जितेन्द्र बिषे जिसने एमबीए किया हुआ है और दूसरे बेटे योगेन्द्र बिषे के बेटे के नाम विनायक के नाम से वर्ष 2010 में ग्वालियर में कंपनी रजिस्टर कराकर 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर जिला जशपुर के कुल 792 निवेशकों से कुल 1 कराड़ 60 लाख 51 हजार 534 रुपए का निवेश कराकर पैसों की ठगी की गई।

आरोपी फूलचंद बिषे उसके दोनों बेटे जितेन्द्र बिषे और योगेन्द्र बिषे इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं। आरोपियों के द्वारा मिलकर एजेंटो के माध्यम से विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रकम निवेश करने पर जमा रकम 3 गुना होने तथा प्रत्येक वर्ष अलग से कमीशन के रूप में 25 हजार रुपए देने का झांसा देकर, लोगों से मोटी रकम लेकर, उन्हें चेकनुमा कागज देकर लोगों से ठगी की गई।

यह भी पढ़ें: पलटन घाट में डूब रहे मासूम भतीजे व पड़ोसी को बचाने युवक ने कन्हर नदी में लगाई छलांग, डूबकर मौत


आरोपियों की सम्पत्ति की जा रही है जब्त
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि उक्त कंपनी के नाम से संचालकों द्वारा निवेशकों से वसूल की गई राशि से खरीदी गई अचल संपत्तियों के चिन्हांकन एवं कुर्की के पश्चात् नीलामी की प्रक्रिया जारी है, इसमें आरोपियों के द्वारा जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री में खरीदी गई जमीन भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी फूलचंद बिशे के थाना नागझिरी जिला उज्जैन, मध्य प्रदेश क्षेत्र में रहने की सूचना मिलने पर जिला जशपुर से टीम बनाकर उज्जैन भेजा गया था।

टीम द्वारा 2 दिनों तक स्थानीय पुलिस के सहयोग से पतासाजी कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी को 27 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।