24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जशपुर नगर

Elephant In Chhattisgarh: 35 हाथियों के दल ने 3 मकानों को तोड़ा, फिर घर के अंदर घुसकर चट कर गए अनाज

Elephant In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जशपुर जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है।

Google source verification

Elephant In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात हाथियों ने बालाझार में 3 मकानों को तोड़ दिया और घर में रखा अनाज चट कर गए। ग्रामीणों को जान बचाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ गया। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के बालाझार में शुक्रवार की रात को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस गांव में घुसकर हाथियों ने तीन मकानों की दीवारों को तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गए। घरों में रखा सारा अनाज भी खा लिय। ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। बताया जा रहा है कि हाथियों को घर की ओर आते देख ग्रामीण घर छोड़कर भाग गए। ऐसे में उनकी जान बच पाई। वहीं इन इलाकों में हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा करने को भी मजबूर हैं।

बता दें कि पत्थलगांव रेंज से 35 हाथियों के दल ने कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बटाइकेला में प्रवेश किया। हाथियों के दल में नर-मादा सहित हाथियों के शावक भी मौजूद थे। वहीं वन विभाग की टीम मैदानी इलाकों में मुनादी कर ग्रामीणो को अलर्ट कर रही है। 35 हाथियों की मौजूदगी के बाद ग्रामीणों में दशहत का माहौल व्याप्त है।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़