
महिलाओं को समूह से जोड़कर रोजगार देने के निर्देश(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव भीम सिंह द्वारा मंगलवार को जशपुर जिले में स्थापित मंथन फूड लैब और महुआ सेंटर का निरीक्षण किया गया और स्व सहायता समूह द्वारा संचालित कार्यों की भी जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जशपुर सुन्दर और प्राकृतिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा जिला हैं। यहां समूह को संगठित करके अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार द्वारा समूह के द्वारा किए गए कार्य एवं जसप्योर उत्पाद पर चर्चा की गई । सचिव भीम सिंह ने उत्पादों के मार्केटिंग एवं अन्य सुविधाओं जिससे समूह की महिलाओं और यहां के किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके उस संबंध में सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पोषित मां खुड़िया रानी कृषक उत्पादक संगठन तथा जय जंगल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष एवं निदेशक तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन ने बताया कि किस तरह से महुआ उत्पादन के विभिन्न स्वाद जैसे महुआ लड्डू महुआ चाय एवं जशपुर में उत्पादित चाय के द्वारा अन्य 14 प्रकार के स्वादिष्ट चाय तैयार किया जा रहे हैं और जिसकी मांग राज्य भर में एवं राज्य से बाहर भी काफी है उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बिक्री भी की जा रही है।
सचिव भीम सिंह ने मनोरा विकास खंड के ग्राम करड़ेगा एवं छतौरी ग्राम पंचायत में स्थित जनमन कार्यक्रम अंतर्गत निर्मित विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के पीएम जन-मन आवास का भी निरीक्षण किया किया और परिवार चर्चा करके छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी ली।
Updated on:
03 Jul 2025 03:06 pm
Published on:
03 Jul 2025 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
