23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जशपुर के पाठ क्षेत्रों से बॉक्साइट के खनन को लेकर सुगबुगाहट फिर शुरू

तैयारी : पाठ क्षेत्र के 149 हेक्टेयर भू-भाग में खनन के लिए लीज की प्रक्रिया शुरू

2 min read
Google source verification
bauxite from the text areas

कार्यालय कलेक्टर

जशपुरनगर. जशपुर की वादियों में दबे प्राकृतिक खनिज के भंडार विपक्ष का गहना रहे हैं, जब जो राजनैतिक पार्टी विपक्ष में रहती है और जब भी यहां के प्राकृतिक संसाधनो के दोहन और खनिजों की खनन की बात सामने आती है, तो विरोध शुरू हो जाता है। अब जब कि एक बार फिर से जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के पाठ क्षेत्रों में बॉक्साइट के खनन को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई है। बॉक्साइट के खनन को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई है, इसको लेकर विपक्ष के विरोध के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं। यहां के दिग्गज नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने जिस जशपुर को ग्रीन बेल्ट घोषित कर इसे संरक्षित करने की बात कही थी वहां अब बाक्साईड खनन की स्वीकृति और जनसुनवाई जिले के राजनेताओं समेत मौजूदा व पूर्ववर्ती सरकारों पर कई सवाल खड़े कर रही है। अब इस संबंध में जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार दिनांक 12 अगस्त २०22 को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला जशपुर के द्वारा सदस्य सचिव, मुख्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल पर्यावास भवन, नार्थ ब्लॉक सेक्टर 19 नया रायपुर अटल नगर रायपुर को जारी पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्राम पाखरीटोली तहसील बगीचा जिला जशपुर में लीज एरिया 149.3376 हेक्टेयर में बाक्साईट उत्खनन क्षमता 0.1 एमटीपी लोक की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का आयोजन ग्राम सरधापाठ में कराये जाने का उल्लेख है। पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई के लिए भारत सरकार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली की अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिसके अनुसार 22 सितंबर को जिले के बगीचा ब्लॉक के ग्राम सरधापाठ में लोक सुनवाई रखी गई। इस बात की जानकारी होते ही इसके तीव्र विरोध की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

कोरवा समाज की होगी महापंचायत : बाक्साईड खनन को लेकर विरोध के स्वर एक बार फिर से तेज हो गए हैं। कोरवा समाज के नेता प्रदीप नारायण सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भूपेश सरकार द्वारा जशपुर जिले के सरधापाठ क्षेत्र में बॉक्साइट उत्खनन का आदेश देकर जनजातीय समाज को निर्वासित करने का जो षडय़ंत्र रचा गया है उसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा। इसके विरोध में दिनांक 22 सितम्बर 2022 को सरधापाठ में महापंचायत होगी। जिसमें पूरा जनजातीय समाज मिलकर इस षडय़ंत्र का पर्दाफाश करेगा। यह आयोजन कोरवा समाज के संरक्षक प्रबल प्रताप जूदेव की उपस्थिति में संपन्न होगा।

पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए सुनवाई : कभी भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने जशपुर की खनिज संपदा को अपना फिक्स डिपॉजिट बताया था। निश्चित ही वर्तमान समय में बाक्साईड खनन की पहल कर अब उस फिक्स डिपॉजिट को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के बगीचा विकासखंड के सरधापाठ में आगामी 22 सितंबर को भारत सरकार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली की अधिसूचना के अनुसार मेसर्स छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्राम-पकरीटोला, तहसील बगीचाए जिला जशपुर लीज एरिया 149.3376 हेक्टेयर में बाक्साईट उत्खनन क्षमता 0.1 एमटीपी, पीक की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई बाबत छग पर्यावरण संरक्षण मंडल में आवेदन किया गया है। उक्त परियोजना के संबंध में आपत्ति, सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी इस सूचना के जारी होने के दिनांक से 30 दिवस के अंदर क्षेत्रीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ के कार्यालय में मौखिक अथवा लिखित रूप से कार्यालयीन समय में प्रस्तुत की जा सकती है। इस परियोजना के लिए लोक सुनवाई २२ सितम्बर 2022, दिन गुरुवार, समय प्रात: 11:00 बजे, स्थान ग्राम सरघापाठ, तहसील बगीचा जिला जशपुर नियत की गई है।