24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लक्जरी कार में सवार थे बिहार के 3 युवक और एक नाबालिग, पुलिस ने भीतर झांका तो मिला 2.60 लाख का गांजा

Hemp smuggling: ओडिशा से 26 किलो गांजा लेकर बिहार के छपरा ले जा रहे थे आरोपी, होली (Holi) से पहले की गई नाकेबंदी में चढ़ गए पुलिस के हत्थे

2 min read
Google source verification
Hemp smuggling

Hemp smugglers arrested

जशपुर. Hemp smuggling: होली त्यौहार को देखते हुए जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में मंगलवार को नाकेबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक कार को उन्होंने रुकवाया। कार में 3 युवक व एक नाबालिग सवार थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके भीतर 26 किलो गांजा मिला। चारों ओडिशा से गांजा लेकर बिहार के छपरा जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने गांजा जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।


नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा संभाग की पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। होली में भी काफी मात्रा में गांजा खपने की खबर पुलिस को मिल रही थी। इसे लेकर पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर रखी है। इसी बीच जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने मंगलवार की दोपहर चेकिंग के दौरान एक कार को रुकवाया।

पुलिस ने देखा तो उसमें 3 युवक व एक नाबालिग सवार थे। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार की जांच की तो सीट के नीचे पॉलिथिन से पैकिंग किया हुआ गांजा मिला। पुलिस ने जब तौल कराई तो 26 किलोग्राम गांजा निकला।

इसके बाद पुलिस ने गांजा जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों को न्यायालय में पेश किया, जहां से 3 युवकों को जेल, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।

यह भी पढ़ें: फिर दिखा बाघ, पानी की तलाश में इरिया नदी में कर रहा था विचरण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर


ओडिशा से बिहार जा रहे थे आरोपी
पुलिस के गिरफ्त में आए चारों तस्कर ओडिशा के झारसुगुड़ा से गांजा लेकर बिहार के छपरा जा रहे थे। उनकी कार में वेस्ट बंगाल का नंबर लिखा हुआ था। आरोपियों ने बताया कि वे छपरा इलाके में गांजे को खपाने ले जा रहे थे।

गौरतलब है कि ओडिशा से काफी मात्रा में गांजे की तस्करी देश के अन्य राज्यों में की जाती है। तस्करी करते छोटे-मोटे कारोबारी ही पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं, बड़े कारोबारियों तक पुलिस के हाथ अब तक नहीं पहुंच सके हैं।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग