26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जशपुर नगर

22 से अधिक यात्रियों की जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर गया बस ड्राइवर, Video वायरल

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्वी छोर पर बसे जशपुर जिले में पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है। नदी-नाले उफान पर हैं। एक बस नाले के ऊपर से बहते पानी के बीच पार करता वीडियो वायरल है।

Google source verification

Jashpur News: लगातार तेज बारिश के चलते जशपुर जिले में नदी-नालों के पास सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं। ऐसे वक्त में जिले कई सोशल मीडिया ग्रुप में एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक यात्री बस ने कई यात्रियों की जान को खतरे में डाल कर पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी के बीच से यात्रियों से भरी बस को पार कर रहा है।

आधी बस डूब गई फिर भी उफनती नदी से पार की

बस चालक की गंभीर लापरवाही का वीडियो सामने आया है। जशपुर से सन्ना होकर अंबिकापुर चलने वाली शमीम बस के चालक ने 22 यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर उफनती ईब नदी को पार कर दिया। जशपुर से सन्ना जाने के क्रम में सोनक्यारी के पास मुख्य सड़क का पुल नदी के तेज बहाव में डूबा हुआ था। पुल वाली जगह पर पुल है भी या बह चुका है, यह जांचे बगैर बस चालक ने बस घुसा दी। नदी में (Jashpur News) पानी इतना अधिक था कि आधी बस डूब गई थी। हालांकि बस पार हो गई।

बड़ी खबरें

View All

छत्तीसगढ़