7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवनिर्वाचित महिला सरपंच की हत्या, नहाते समय हमलावरों ने धारदार हथियार से काटा गला… चेहरे-गर्दन और सिर पर हो गए गड्ढे

Woman sarpanch murdered in Jashpur: जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की नवनिर्वाचित महिला सरपंच की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
नवनिर्वाचित महिला सरपंच की हत्या, नहाते समय हमलावरों ने धारदार हथियार से काटा गला… चेहरे-गर्दन और सिर पर हो गए गड्ढे

Woman sarpanch murdered in Jashpur: जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की नवनिर्वाचित महिला सरपंच की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद हत्यारे घटना स्थल से फरार हो गए हैं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अज्ञात हमलावरों ने महिला सरपंच पर तब हमला कर उसकी हत्या कर दी जब वो घर में नहा रही थी। मामला जशपुर जिले के फरसाबहार तहसील के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की है।

घटना के संबंध में विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लगभग सवेरे 10:00 से 11:00 बजे के बीच नवनिर्वाचित महिला सरपंच प्रभावती सिदार अपने घर के आंगन में नहा रही थी। इसी दौरान अचानक उसके घर आंगन में हत्यारे दाखिल हुए और नहा रही महिला सरपंच के सिर, गला और गाल पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार कर घटना स्थल से फरार हो गए।

यह भी पढ़े: CG Murder Case: धान चुराकर पीता था शराब, नाराज पत्नी ने दी खौफनाक मौत, जानकर दंग रह जाएंगे आप!

Woman sarpanch murdered in Jashpur: आरोपी फरार

बताया जा रहा है जब महिला सरपंच घर में स्नान कर रही थी इस दौरान उसके पति उत्तम सिदार अपने चार पहिया वाहन की रिपेयरिंग कराने के लिए अपने घर डोंगादरहा से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान हमलावरों ने मौका पाकर नव निर्वाचित महिला सरपंच की हत्या कर फरार हो गए।

पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शुरू कर दी जांच

ज्ञात हो कि, 23 फरवरी 2025 को फरसाबहार जनपद के सभी 58 पंचायतो में सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ है। प्रभावती सिदार 23 फरवरी को हुए सरपंच के चुनाव में विजयी हुई थी। बताया जा रहा है डोंगादरहा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इससे पहले प्रभावती सिदार के पति उत्तम सिदार ग्राम पंचायत डोंगादरहा के सरपंच और सरपंच संघ के अध्यक्ष भी थे।

घटना के संबंध में तुमला थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम ने बताया की महिला सरपंच प्रभावती सिदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है, और मामले की हर पहलुओं को बड़े ही गहराई से देखा जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग