
युवाओं को सुनहरा मौका.. फिल्मों के लिए स्पेशल कोर्स का आयोजन, एक्टिंग में बनेगा करियर
CG News : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स के 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 4 सितंबर से 8 सितंबर तक कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। अब जिले के युवा जशपुर में ही फिल्म एप्रिसिएशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर का चुनाव कर सकेंगे।
जिले के प्रतिभागियों के लिए आयोजित यह 5 दिवसीय कोर्स पूरी तरह निशुल्क एवं आवासीय होगा। प्रतिभागियों को फिल्म संस्थान पुणे से आए फिल्म मेकर, डायरेक्टर एवं राइटर प्रोफेसर सुदीप्तो आचार्य के द्वारा फिल्में कैसे बनती हैं, सिनेमा इतिहास के चयनित विषय, फिल्मों के प्रकार- फीचर फिल्में, लघु फिल्में, एनिमेशन ए फिल्म शैली में चयनित विषय, लघु फिल्म विश्लेषण, सामान्य स्क्रीनिंग जैसी कलाएं सिखाई जाएंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि जशपुर जिले के प्रतिभागियों जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक है तथा जिन्होंने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, उनके लिए यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण पर भी विचार किया जाएगा। इसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 50 होगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में जिसके लिए 1 सितंबर को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में स्क्रीनिंग के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
Published on:
27 Aug 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
