जशपुर नगर

Pandit Pradeep Mishra: विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के समीप प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण, भव्य आयोजन की तैयारी शुरू

Pandit Pradeep Mishra: प्रसिद्व धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थल मयाली में आगामी 21 से 27 मार्च तक सात दिवसीय भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है।

2 min read

Pandit Pradeep Mishra: जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लाक में स्थित प्रसिद्व धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थल मयाली में आगामी 21 से 27 मार्च तक सात दिवसीय भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को भव्य रूप देने और आने वाले श्रद्वालुओं के लिए सुविधा जुटाने की तैयारी जिला प्रशासन और आयोजन समिति मधेश्वर महादेव शिव पुराण कथा समिति ने शुरू कर दी है।

विश्व के सबसे बडे़ प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में दर्ज मधेश्वर पहाड़ी की गोद में स्थित मयाली के पास पांच एकड़ जमीन में डोम टेंट लगाने का काम इन दिनों जोरो से चल रहा है। टेंट हाउस लगा रहे नारायण साहू और पंकज साहू ने बताया कि टेंट 55000 स्क्वायर फिट में विस्तृत होगा।

21 मार्च को सुबह से होगा कथा का शुभारंभ

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि, इसमें एक मुख्य डोम होगा, जिसमे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी और मीडिया गैलरी के साथ श्रद्वालुओं की बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा दो लेफ्ट-राईट डोम होंगे। इसके साथ ही एक अलग से टेंट श्रद्वालुओं के लिए होगी। इन सारे टैंट में लगभग एक लाख श्रद्वालु शिव कथा का रसास्वादन कर सकेगें। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कथा का शुभारंभ 21 मार्च को सुबह से होगी।

Pandit Pradeep Mishra: तैयारी का किया निरीक्षण

इधर शिव कथा में उमड़ने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए आयोजन समिति मधेश्वर महादेव शिव कथा समिति और जिला प्रशासन ने वाहन पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था जुटाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को कुनकुरी के एसडीएम नंदजी पांडेय और सीएमएचओ जीएस जात्रा सहित स्थानीय अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और यहां पर पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। आयोजन स्थल पर आपात स्थिति से निबटने के लिए अग्नि शमन वाहन, एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात रहेगी।

Published on:
18 Mar 2025 11:20 am
Also Read
View All

अगली खबर