11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने पांच आरोपियों से 50 किलो गांजा किया जब्त, तस्करी करते दो महिला भी गिरफ्तार

ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड की ओर ले जा रहे गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोचा।

2 min read
Google source verification
पुलिस ने पांच आरोपियों से 50 किलो गांजा किया जब्त, तस्करी करते दो महिला भी गिरफ्तार

पुलिस ने पांच आरोपियों से 50 किलो गांजा किया जब्त, तस्करी करते दो महिला भी गिरफ्तार

जशपुरनगर . छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी जोरो पर है। प्रदेश के जशपुर जिले से गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखंड की ओर ले जा रहे गांजा तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है। घटना तपकरा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तपकरा पुलिस ने ओडिशा की ओर से बोलेरो वाहन में गांजा तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है पांचो आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें 50 किलो से अधिक गांजा आरोपियों के पास से जब्त किया गया है जिसकी तौल एवं जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में सबसे अधिक तस्करी ओडिशा की ओर से गांजे की पाई गई है। इससे पहले भी सैकड़ों क्विंटल गांजा जशपुर तपकरा मार्ग में जब्त किया गया है। इससे पहले कुनकुरी पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में लगातार बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी गांजा तस्कर सबक नहीं ले रहे हैं और विभिन्न तरीके से गांजा की सप्लाई की जा रही है।

तपकरा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी करते एक वाहन समेत 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
एसएल बघेल, एसपी जशपुर

Click & Read More Chhattisgarh News.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की योजना के तहत 440 स्टूडेंट्स ले रहे स्पेशल पुलिस कैडेट की ट्रेनिंग, करेंगे ये काम

बार- बार खटखटाने के बाद भी नहीं खुला गेट, जब पड़ोसियों ने जाकर देखा तो कमरे में लटक रही थी नवविवाहित दंपति की लाश

सड़क किनारे खून से सनी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस, इलाके में मचा हड़कंप

जंगल में मिली महिला की लाश, पीएम रिपोर्ट में हुआ मर्डर का खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

स्कूल जाने से इतना डर गया 10 साल का मासूम की लगा ली फांसी, पेड़ में टंगी मिली लाश


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग