26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शार्ट सर्किट से राधिका मार्ट में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

पहले दमकल में पानी ना होने और फिर दो बारा पानी भर कर आने में घंटों लगने से लोगों में आक्रोश

3 min read
Google source verification
Jashpur Nagar

शार्ट सर्किट से राधिका मार्ट में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

जशपुरनगर. जिला मुख्यालय जशपुर के बीच बस स्टैण्ड में सिद्धांत मेडिकल स्टोर के ऊपर स्थित कपड़े की बड़ी दुकान राधिका मार्ट में सोमवार की शाम 7 से 7:30 बजे के दरम्यान भीषण आग लग गई, इस हादसे में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। हादसे के दौरान दुकान बंद थी और सभी शटरों में ताले लगे थे। प्रथम दृष्टिया यह संदेह किया जा रहा है कि यह हादसा बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने की वजह से हुआ है।
इस भीषण हादसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। खासतौर पर बस स्टैण्ड में स्थित दुकान और राधिका मार्ट के नीचे स्थित दुकानदारों में चिंता की लकीरें खींच आई थीं कि यदि ऊपर की आग का असर नीचे हुआ तो उनके दुकानों को भी जलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा। इस हादसे की भनक लोगों को दुकान से उठ रहे धुंए को देखकर लगी। अचानक दुकान के ऊपर से निकल रहे धुएं को देखकर लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। दुकानदारों को इसकी सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य करते हुए चीखने-चिल्लाने भी लगे। इस बीच नगर पालिका से दमकल वाहन आया और पानी के सहारे बचाव कार्य में कर्मचारी जुट गए। लेकिन एकमात्र कम क्षमता का दमकल होने की वजह से पानी ज्यादा देर नहीं टिक सका और वह पूरे आग में काबू नहीं पा सका। अंततरू राधिक मार्ट में स्थित सारा सामान जलकर खाक हो गयाए जिससे दुकान मालिक को ४० से ४५ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी में बताया जा रहा है कि इस भीषण अग्रिकाण्ड में लाख रुपए के रेडिमेड कपडे और साडिय़ां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं।
जशपुर की दूसरी बड़ी घटना : सार्वजनिक स्थल पर भीषण आग लगने की जिला मुख्यालय की यह दूसरी बड़ी घटना है। पहली घटना जब दिवाली के दौरान लगे फटाखे की दर्जनों दुकानें आग की चपेट में आ गईं थींए, जिससे कारोबारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। उस वक्त भी दमकल की कमी से आग में काबू पाने में लंबा वक्त लग गया था।
पूर जिले में है मात्र एक है अग्निशमन वाहन: साढ़े 8 लाख की आबादी वाले जशपुर जिले में सिर्फ एक ही दमकल है। आठ विकास खंड जिसमें एक नगर पालिका और 4 नगर पंचायत शामिल हैं जहां पूरा जिला एक ही दमकल के भरोसे टिका है। पत्थलगांव में आग लगने पर भी जशपुर से दमकल रवाना किया जाता है।
आग बुझाने में फिर अव्यवस्था हुई उजागर : दमकल की कमी से बनीं अव्यवस्था एक बार फिर जशपुर में उजागर हुई जब बस स्टैण्ड स्थित राधिक मार्ट में भीषण आग लगी तो एक दमकल वह भी कम पानी का क्षमता होने की वजह से वह आग में काबू पाने के लिए अधिक वक्त तक संघर्ष नहीं कर पाए। इसके साथ ही दमकल के साथ आग बुझाने के लिए आए कर्मचारियों के पास न ही ***** थे और न ही दस्ताना थे। नंगे पैर और खुले हाथों से आग बुझाने का कार्य जोखिक के दायरे में आकर किया जा रहा था।
भारी बारिश के बाद भी घंटों उठता रहा धुआं : राधिका मार्ट में कितने के कपड़े थे इसका अंदाजा आग की लपटों को देखकर लगाया जा सकता है। शाम 7:30 बजे से शुरू हुई आग रात 9 बजे के बाद तक जलता रहा। दो घंटे से भी अधिक समय तक राधिका मार्ट के चारों ओर धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था। दमकल वाहन में पानी समाप्त हो जाने की वजह से वह पानी भरने फिर रवाना हो गया। लेकिन हादसे के दौरान कुदरत मेहरबान रहा और इस भीषण अग्रि काण्ड के दौरान भारी बारिश से आग के अधिक धधकने से रोकने में कुछ राहत जरूर मिली।