8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर! 30 जून तक सभी सदस्यों की e-KYC अनिवार्य, नहीं तो…

CG Ration Card e-KYC: जशपुरनगर जिले में 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना के तहत राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी 30 जून तक अनिवार्य की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
राशनकार्ड (photo-patrika)

राशनकार्ड (photo-patrika)

CG Ration Card e-KYC: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने के संबंध में भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राज्य में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है।

यह भी पढ़ें: CG Ration Card: यहां राशन मिलना हो गया बंद? लोगों के हंगामे से खुला ये राज, खाद्य विभाग में मची खलबली

CG Ration Card e-KYC: राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर

जशपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 2,62,924 राशन कार्ड प्रचलित है। इन राशनकार्डो में 9,20,825 सदस्य पंजीकृत है। इन सदस्यों में से 7,99,223 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो गया है। 1,21, 602 सदस्यों का ई-केवाईसी शेष है। भारत सरकार द्वारा 05 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवायसी में छूट दिया गया है।

सभी उचित मूल्य दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीन में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा मेरा ई-केवायसी एप के माध्यम से भी ई-केवायसी कर सकते है।

e-KYC अपडेट का अंतिम मौका

मेरा ई-केवाईसी एप के माध्यम से ई-केवाईसी करने हेतु एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर, आधार ओटीपी फेस ई-केवाईसी कर सकते है। राशनकार्डो में पंजीकृत सभी हितग्राही जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है, ऐसे सभी हितग्राही किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु 30 जून, 2025 तक अपना ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण करावें।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग