
Car and bike accident
जशपुरनगर/पत्थलगांव. Road accident: जशपुर जिले में दो सडक़ हादसे में 2 युवकों की जान चली गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना में पत्थलगांव के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई, इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में कुनकुरी-रनपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे ग्राम कुरकुंगा के पास हुई। इसमें बाइक से ससुराल जा रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों ही मामले में पुलिस ने पीएम पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया है।
पहली घटना जशपुर जिले के जिले के पत्थलगांव के ग्राम लांजियापारा रोड में शुक्रवार की सुबह हुई। अल्टो कार क्रमांक सीजी 04 एचए 1201 में सवार 3 युवक किसी काम से पतरापाली गए थे। वापसी के दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई,
टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए और कार कई टुकड़ों में बंट गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ग्राम पालीडीह निवासी अंकित महंत, पुरानी बस्ती निवासी हेमराज ठाकुर व दयानंद को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार शुरु होते ही अंकित महंत की मौत हो गई।
जबकि हेमराज को रेफर कर दिया गया। वहीं दयानंद सिंह का पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक कार और घरेलू तथा ऑफिस के एसी की रिपेयरिंग करते थे।
बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत, बाइक के हुए टुकड़े
दूसरी घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरकुंगा के पास हुई। ग्राम लोढाआंबा निवासी गौरीशंकर 25 वर्ष अपनी बाइक से ससुराल रनपुर की ओर जा रहा था। सुबह करीब 9 बजे कुरकुंगा ग्राम के पास उसकी बाइक की बारातियों से भरी बोलेरो क्रमांक सीजी 13 एजे 1339 से जबरदस्त टक्कर हो गई।
तेज टक्कर से बाइक के टुकड़े हो गए और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद शव को कुनकुरी पुलिस ने कुनकुरी अस्पताल पहुंचाया।
Published on:
12 May 2023 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
