
ट्रक से भिड़ी बोलेरो, दो युवकों की मौत
Road Accident: जिले के बगीचा तहसील मुख्यालय के निकट तेज रफ्तार कार ने सडक़ पर पैदल जा रहे पहाडी कोरवा परिवार को टक्कर मार दिया। इस हादसे में पहाड़ी कोरवा परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और हादसे में गंभीर रूप से घायल एक 12 वर्ष की बच्ची को गंभीर अवस्था में पहले बगीचा से अंबिकापुर फिर वहां से राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है।
इस हादसे में दो और पहाड़ी कोरवाओं के घायल हाेने की खबर है। हादसा शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे के बाद की बताई जा रही है। कार बगीचा के भाजपा नेता शंकर गुप्ता के भाई शंभुनाथ गुप्ता की है। घटना के समय कार उनका पुत्र राजवीर गुप्ता चला रहा था।
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार हाईस्कूल चौक की ओर से आ रही थी, वहीं पहाड़ी कोरवा परिवार खेतों से धान काटकर वापस बगीचा के बाजारडांड़ की ओर जा रहे थे। मृतकों में पिछारी बाई पति भूखन कोरवा (50) वर्ष और सेवंती (10) हैं।
Published on:
03 Dec 2023 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
