24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण अंचल में ‘सोनम-राजा’ पार्ट 2! शादी के 14 दिन बाद प्रेमी संग भागी नवविवाहिता, थाने पहुंचकर कही ये बात, मचा हड़कंप

Love Affair: सोनम एवं राजा रघुवंशी जैसे हाईप्रोफाईल मामले की गुंज अभी लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं है कि महानगरों जैसे ऐसी ही एक कहानी अंचल के ग्रामीण इलाके से भी निकलकर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification
ग्रामीण अंचल में 'सोनम-राजा' पार्ट 2 (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक)

ग्रामीण अंचल में 'सोनम-राजा' पार्ट 2 (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक)

Love Affair: सोनम एवं राजा रघुवंशी जैसे हाईप्रोफाईल मामले की गुंज अभी लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं है कि महानगरों जैसे ऐसी ही एक कहानी अंचल के ग्रामीण इलाके से भी निकलकर सामने आ रही है। जहां शादी के दो सप्ताह बाद ही महिला अपने पुराने आशिक के साथ भागकर सीधे थाने पहुंच गयी। वहां उसने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद्द लगाई हुई है।

इधर शादी कर लाए परिवार पर मानो पहाड़ टूट गया हो, भारी भरकम खर्च करने के बाद युवक की शादी में हुए खर्च से परिवार ठीक से संभला भी नहीं था कि महिला घर छोड़कर अपने आशिक संग भाग खड़ी हुई। मामला जोराडोल एवं इंद्रकालो कापू पंचायत का है, जोराडोल के रहने वाले युवक के साथ इंद्रकालो की रहने वाली महिला का महज दो सप्ताह पूर्व ही पूरे रिति - रिवाज के साथ विवाह हुआ था, परंतु शायद यह विवाह युवती की रजामंदी से नहीं कराया गयी। यही कारण बना की वह दो सप्ताह के भितर ही अपने पति को छोड़कर अपने आशिक के साथ रहने फरार हो गई।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में चौंकाने वाला लव जिहाद! 9 साल तक किया शारीरिक शोषण, 3 बार करवाया गर्भपात, फिर… बादशाह ने किया ये कांड

इस मामले में पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। युवक-युवती बालिग होने के कारण पुलिस भी इस मामले मे कोई हस्तक्षेप नहीं कर पा रही। इधर दोनों ही तरफ के समाज काफी उलझन में फंसे हुए है। थकहार कर युवक के परिजनों की ओर से अब शादी में होेने वाले खर्च की भरपाई वधु पक्ष को करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, ऐसे में यह मामला और अधिक उलझता जा रहा है, अब आगे देखना होगा की पुलिस तक पहुंचे इस मामले मे पुलिस किस तरह दोनो परिवार के बीच आपसी रजामंदी बना सकती है।

बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग