
डेढ़ साल की बेटी को कुएं में फेंककर खुद भी कूद गई मां
CG Crime News: जशपुरनगर। जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में मानसिक बीमारी से जूझ रही एक ग्रामीण महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को कुआं में फेंक कर, खुद भी कंआ में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का अपराध पंजिबद्व कर, मामले की (Crime News) जांच शुरू कर दी है। घटना जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के बलादरपाठ के सरईटोला गांव की है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले के प्रार्थी पंचम यादव ने सन्ना पुलिस को बताया कि उसके छोटा भाई सदानंद की शादी सरगुजा के सामरी निवासी सोनिया यादव से लगभग 4 साल पूर्व हुई थी। प्रार्थी के अनुसार, मृतिका की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इसलिए वह कई बार, परिजनों को बिना बताए घर से चली जाती थी। सोनिया के परिजन उसका इलाज (CG Hindi News) झारखंड के रांची में करवा रहे थे। इसी बीच, मंगलवार को घर के मिर्ची की बाड़ी में सिंचाई के लिए निर्मित कुआं में संजू यादव ने शव को तैरता हुआ देखा। परिजनों ने शव को कुआं से निकाल कर देखा तो सोनिया और उसकी डेढ़ साल की बेटी खुश्बू यादव की थी।
Crime News In Jashpur Nagar: सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। मृतिका खुश्बू की शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताए जाने पर, सन्ना पुलिस ने मृतिका सोनिया यादव के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि सोनिया ने पहले अपने डेढ़ साल की बेटी को कुआं में फेंक कर हत्या कर, स्वयं आत्महत्या कर ली।
Published on:
24 Aug 2023 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
