20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर चालक से लूट में मिले मात्र 1500 रुपए तो आरोपियों ने कर दी हत्या, ज्यादा लालच में बदला अपना प्लान

Loot and murder: पुलिस ने ट्रेलर चालक की हत्या व लूट के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, फरार 4 आरोपियों की चल रही खोजबीन, मुख्य आरोपी भी था ड्राइवर, पहचान का फायदा उठाकर ट्रेलर में लिया था लिफ्ट, रास्ते में अपने साथियों को भी बैठाया, फिर दिया वारदात को अंजाम

3 min read
Google source verification
Trailer driver murder

Loot and murder accused arrested

पत्थलगांव. Loot and murder: 19 फरवरी को रायगढ़ से सरिया लोडकर निकले ट्रेलर चालक से लूट और हत्या के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 4 फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। दरअसल आरोपी लूट की नियत से वाहन में चढ़े थे, फिर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक चालक की हत्या कर दी, जब वाहन चालक के पास अपराधियों को अधिक रुपए नहीं मिले तो उन्होंने ट्रेलर व उसमें लोड 33 टन सरिया को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली। इधर आरोपियों की यह मंशा उनके ही एक अन्य साथी, जो कि बाइक से वाहन के पीछे चल रहा था, ने पुलिस को बता दी। इस पूरी घटना में शामिल 7 में से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 की तलाश जारी है।


मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी संदीप मित्तल, हरीश पाटिल व पत्थलगांव थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि 26 फरवरी को लुड़ेग के झंडाघाट में अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ी-गली हालत में बरामद किया गया था। इधर बागबहार थाना में गुम इंसान की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

रिपोर्ट के आधार पर मृतक चालक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई, जिस पर पता चला कि मृतक आजमगढ़ निवासी राजेश कुमार पिता चंद्रबली 45 वर्ष घरसाहा का रहने वाला था।

वह तराईमाल स्थित एक ट्रांसपोर्ट की ट्रेलर वाहन चलाता था, 19 फरवरी को कटारिया ट्रांसपोर्ट के माध्यम से जिंदल स्टील प्लांट से सरिया भरकर प्रयागराज उत्तरप्रदेश के लिए निकला था।


पुरानी पहचान का उठाया फायदा
पुलिस ने बताया कि मृतक वाहन चालक की पहचान आरोपी डोलेश्वर पैंकरा पिता सुंदर पैंकरा निवासी सरईटोला से काफी पुरानी थी। आरोपी डोलेश्वर पैंकरा भी पेशे से वाहन चालक था। उसने 19 फरवरी को तराईमाल के करीब धरमजयगढ़ आने के लिए पैसा ना होने का बहाना बनाकर ट्रेलर चालक राजेश कुमार के वाहन में बैठ गया।

डोलेश्वर पैंकरा ने अपने साथ रामकेश्वर पावले, रवि महंत, नरेश पावले एवं संत कुमार को भी बैठा लिया। इस दौरान घरघोडा बंजारी के पास पीछे से मोटरसायकल में आ रहा सोनू सिदार भी जो आरोपियों का ही एक साथी था, वह चलते वाहन में प्रवेश कर चुका था। इन पांचों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वाहन चालक राजेश की हत्या करने के पश्चात शव को वाहन में ही रखे रखा।

यह भी पढ़ें: इन शिक्षकों, लिपिकों व प्यून को नहीं मिलेगा मार्च माह का वेतन, स्कूल की हालत देख बिफरे अफसर


पहले पंद्रह सौ रुपए और मोबाइल लूटे
एसडीओपी ने बताया कि मृतक वाहन चालक राजेश कुमार ने आरोपियों से कुल 1500 रुपए की लूट की थी, एक मोबाइल लूटकर जंगल मे फेंक दिया था। जब आरोपियों को मृतक के पास से अधिक रुपए नहीं मिले तो उन्होंने वाहन के साथ-साथ वाहन में लदे सरिया को ही बेचने का प्लान बना लिया।

इसी फिराक में आरोपियों ने वाहन को पत्थलगांव ब्लाक के फुलेता तक लाया, जहां आरोपियों ने गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम के वायर को काट दिया और वाहन को फुलेता डुमरबहार के रास्ते बागबहार थाना की ओर ले गए।

यहां आरोपियों ने संजय यादव एवं शंभु पैंकरा के साथ मिलकर सरिया को खपाने का जुगाड़ लगाना शुरु कर दिया। एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि सिलसिलेवार खुलासा में सीसीटीवी कैमरा एवं ट्रेलर वाहन के पीछे सोनू सिदार द्वारा चलाई जा रही हीरो होंडा प्रो से हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी मिली।

यह भी पढ़ें: खाने में नहीं मिली सब्जी तो गुस्से में कर दी पत्नी की हत्या, बहन को बताया तो बुला लाई पुलिस


अपराधियों तक पहुंचने में इनकी रही मुख्य भूमिका
अंधे कत्ल की गुत्थी एवं सरिया बेचने की घटना को सुलझाने में पुलिस आईजी रामगोपाल गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर, एसडीओपी संदीप मित्तल, हरीश पाटिल, निरीक्षक भास्कर शर्मा, उपनिरीक्षक वंशनारायण शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, नसरूददीन अंसारी, टेकराम सारथी, परमजीत सिंह, हरिशंकर, अजय खेस्स, कमलेश्वर वर्मा, अनंत राज, राजेन्द्र रात्रे, पवन पैंकरा, लव चौहान, भवानी, प्रमोद, आलोक मिंज व संजय लकड़ा शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग