27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध चिरान लकड़ी की तस्करी करते दो पकड़ाए, इधर रेंजर और वनरक्षक सस्पेंड

कार्रवाई: कुनकुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

2 min read
Google source verification
Illegal chiran caught by pickup by police in Kunkuri.

कुनकुरी में पुलिस द्वारा पिकप से पकड़ा गया अवैध चिरान।

कुनकुरी/जशपुरनगर. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को कुनकुरी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब कुनकुरी पुलिस की गश्ती टीम ने पिकप में भर कर अवैध लकड़ी चिरान की तस्करी करते दो तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के दुलदुला रेंज में वनो से अवैध रूप से लकड़ी कटाई कर उसकी तस्करी करने के कई तस्कर बेहद सक्रिय हैं और बड़ी मात्रा में बेशकीमती लकड़ी की तस्करी की जा रही है। जिसका खुलासा कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर हर प्रकार की तस्करी रोकने के लिए लगातार गश्ती की जा रही है। रात-दिन पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान बीती रात कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुलदुला की ओर से एक पिकप में लकड़ी लोड करके दो तस्कर कुनकुरी की ओर आ रहे हैं। जिसपर हमराह स्टाफ एएसआई मनोज साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक प्रमोद रौतिया, अमित एक्का के साथ स्टेट हाइवे पर संदिग्ध पिकप को रोका गया। पिकप क्रमांक सीजी 14 डी 0689 की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी संख्या में साल, सरई वृक्ष के चिरान मिले। जिसे पकडक़र वन विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी एलआर चौहान ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पिकप चालक ने अपना नाम अजय मिंज निवासी बंदरचुंवा और साथी ने सुरेंद्र राम निवासी घुईडांड़ बताया है। वहीं इस मामले में कुनकुरी रेंजर आशा लकड़ा ने बताया कि चूंकि लकड़ी की तस्करी दुलदुला रेंज के इलाके से हो रही थी, इसलिए इस प्रकरण पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी अभी कुनकुरी थाने से दो युवकों को अवैध चिरान से भरी पिकप समेत हिरासत में लिया गया है, दुलदुला रेंजर को इसकी सूचना भेजी जा रही है।

रेंजर और वन रक्षिक निलंबित- जशपुर जिले के लुड़ेग के सागौन जंगल में अवैध कटाई के मामले में में वन विभाग ने पेड़ों की अवैध कटाई मामले में कार्रवाई की है। इस मामले में क्षेत्र की डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा और वन रक्षक अनूप लकड़ा को जांच टीम ने दोषी ठहराया है। इस मामले में जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सरगुजा वन संरक्षक ने डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा और वन रक्षक अनूप लकड़ा को निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि लुड़ेग के सागौन जंगल में वन तस्करों ने लाखों रुपए के कीमती पेड़ों की दिनदहाड़े कटाई की थी। इसके अलावा लुड़ेग के सागौन जंगल में अवैध कटाई के मामले में वन विभाग ने तस्करों भी गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि, बीते दिनों पत्थलगांव के बेलडेगी जंगल में लकड़ी की हो रही कटाई और तस्करी का एक वीडियो जारी किया था, जिसमे ग्रामीणों के दारा लकड़ी की तस्करी की कटाई करा रहे एक वन रक्षक को रंगे हाथ पकड़ा था। जेसीबी के जरिए सागौन की बेशकीमती लकड़ी को ट्रेक्टर में लोड किया जा रहा था। ग्रामीणों ने जब इस करतूत को अपनी आंखो से देख लिया तो लकड़ी कटवा रहे तस्करों के द्वारा ग्रामीणों को एक बिल दिखाया गया जिसमे सागौन लकड़ी को जलाऊ लकड़ी बताया गया था।