चाइल्डलाइन जशपुर के द्वारा जिले के कुनकुरी तहसील के नारायणुर पुलिस के सहयोग से 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बालिका वधु बनने से रूकवाया गया। चाइल्डलाइन जशपुर को फोन से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए चाइल्डलाइन, पुलिस, महिला बाल विकास की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम रैंगारी पहुंचकर बालिका का जन्म प्रमाण संबंधित दस्तावेज की जांच की गई, जिसमे बालिका का उम्र 15 वर्ष का होना पाया गया और बालिका के नाबालिग होने के कारण परिजन व गांव वाले को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देकर शादी नही करने की समझाइश दी गई। और बाल विवाह को रु्रकवाय गया।
इस बाल विवाह को रूकवाने में थाना नारायणपुर के उनि. एलआर भगत, थाना के स्टाफ और चाइल्डलाइन के डायरेक्टर सीएल साहु, केन्द्र समन्वयक सरजू कोहली, कंचन प्रजापति, दीप्ति बाई, अंजनादेवी चौहान, फरजाना आलम कु, लाजवंती साय, का योगदान रहा।