21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला जशपुर की छोटी पर जरूरी खबरों के लिए क्लिक करें

बारिश से गिरा मकान, परिवार मलबे में दबा

3 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jul 01, 2017

Click for news on small Jashpur district

Click for news on small Jashpur district

कुनकुरी
. शनिवार की दोपहर कुनकुरी में लगातार 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से वार्ड क्रमांक-9 के आजाद बस्ती में एक मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया, जिससे बसंंत राम मोची का सारा परिवार घर के मलबे में दब गया था। जिन्हें मुहल्ले के लोगों के सहयोग से मलबा हटाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में परिवार वालों को मामूली चोटे आई। बसंत राम का छोटा लड़का मिट्टी में दबने से बेहोश हो गया था, उसे इलाज के लिए हॉली क्रास अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं बाकी परिवार वालों का कुनकुरी के शासकीय अस्पताल में इलाज कर छुट्टी दे दी गई।


अज्ञात वाहन की ठोकर से फल कारोबारी की मौत
कुनकुरी.
कुनकुरी से 10 किमी दूर कुंजारा में अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मारने से कुनकुरी के फल व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कुनकुरी थाना के अंतर्गत कुंजारा में बीती रात हुई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंजारा में विजय सोनकर अपने साथी रामजीत चौहान पिता बालमुकुंद चौहान के साथ खाना खाकर घूमने निकला था। करीबन 8:30 बजे राजा बंगला बरगद पेड़ के पास पहुंचे, तभी विजय सोनकर पेशाब करने के लिए सड़क से नीचे उतर रहा था। तभी तपकरा से कुनकुरी की ओर से आ रही सफेद रंग की चार पहिया वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विजय सोनकर को टक्कर मार दी।वाहन की जोरदार टक्कर से विजय सोनकर हवा में उछलता हुआ कुछ दूरी पर जा गिरा जिससे सिर में और दोनो पैर में, बांह मे और पसली मे चोट लगने से वह कुछ देर दर्द से तड़पता रहा। तभी साथी रामजीत चौहान दौड़ कर उसके नजदीक पहुंचा, साथ ही आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और उसे कुनकुरी हाली क्रास अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनका मौत हो गई। पुलिस थाना कुनकुरी के द्वारा धारा 279, 337 के तहत मर्ग कायम कर कार्यवाही की जा रही है।


3 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन
जशपुरनगर
. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 3 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया हैं। प्लेसमेंट कैम्प में ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान द्वारा फील्ड ऑफिसर और रिशेप्सनिस्ट महिला के पद पर प्लेसमेंट किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान से 5 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसमें फील्ड ऑफिसर के 4 पद के लिए और रिशेप्सनिस्ट के 1 पद के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। फील्ड ऑफिसर के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।


बाइक की ठोकर से राहगीर घायल
जशपुरनगर.
अनियंत्रित मोटर साइकिल चालक ने एक राहगीर को ठोकर मारकर घायल कर दिया। कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजारा बंगला के सामने अज्ञात वाहन चालक ने रास्ते में चल रहे राहगीर विजय सोनकर (40) को ठोकर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने रामजीत चौहान की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


जमीन अधिग्रहण का पैसा मिलने में हो रही समस्या
जशपुरनगर.
एनएच सड़क के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के मालिकों को पैसा नहीं मिलने से परेशान हैं। दरअसल विभाग की ओर से जमीन मालिकों का चेक देकर सामूहिक खाता खोलकर जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन एक खाते में रकम जमा होने की समस्या होने लगी है। इस संबंध में जमीन मालिक कांति तिर्की ने एसडीएम और कलक्टर को समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि एसडीएम बगीचा की ओर 31 मार्च को भूमि अधिग्रहण का चेक दिया गया और उसे संयुक्त खाता खोलकर आहरण करने के लिए कहा गया। चेक में 8 लोगों का नाम होने से चेक क्लीयर होने में दिक्कत हो रही है। इसके निराकरण की मांग की गई है।


ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग परेशान
जशपुरनगर.
बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत मरोल के आश्रित ग्राम सेमरडांड़ में लगा ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए बरसात के दिनों में बिजली के अभाव में होने वाली समस्याओं का हवाला देकर व्यवस्था को बहाल करने की गुहार लगाई है। सेमरडांड़ के ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं होने से रात में जहरीले सांपों का खतरा बना रहता है। लंबे समय से ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग परेशान हैं।


जिले में 196.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
जशपुरनगर.
जिले में औसत वर्षा की तुलना में अब तक 116.7 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से 1 जुलाई तक 196.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है। सर्वाधिक वर्षा 265.8 मिमी. पत्थलगांव तहसील में हुई है। जशपुर तहसील में 93.7 मिलीमीटर, मनोरा तहसील में 244.4, कुनकुरी में 232.4, दुलदुला में 120.7, फरसाबहार में 195, बगीचा में 241, कांसाबेल में 177 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में बगीचा तहसील में सर्वाधिक 46 मिमी. बारिश हुई है। उल्लेखनीय हैं कि जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1132.9 मिमी. है। औसत वर्षा पिछले 10 वर्षो की वर्षा के आधार पर निकाली जाती है। 1 जून से आज तक की औसत वर्षा 168.2 मिमी है। इसकी तुलना मे अब तक 196.3 मिमी बारिश हुई है।