21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जशपुर में अभी भी पड़ रही ठंड, छत्तीसगढ़ आए और जशपुर नहीं गए तो क्या छत्तीसगढ़ आए…

आप छत्तीसगढ़ में हों और जशपुर नहीं देखा तो क्या देखा। घूम आइए जशपुर का देशदेखा।

2 min read
Google source verification
Rising the sun

जशपुर का देशदेखा एक ऐसी ही खूबसूरत जगह है जहां से जशपुर रियासत की सीमाएं दूर तलक देखी जा सकती हैं। इतना ही नहीं इस पहाड़ी की तराई से भालुओं की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं। यह इस इलाके का सन राइजिंग प्वाइंट भी है, जहां से सूरज जमीन से उगता हुआ दिखाई देता है। इस खूबसूरत जगह को जरूर देखकर आइए।

Top point

सैंकड़ो फीट की ऊंचाई पर स्थित चोटी से नीचे जब देखेंगे तो जशपुर जिले की नदी पर बना यह बांध किसी छोटी नाली की तरह दिखाई देता है। इस पहाड़ पर ठंड के दिनों में गोल-गोल सड़क से चढ़ने का अपना ही मजा है। जशपुर नहीं देखा तो क्या देखा। आप छत्तीसगढ़ की सबसे कूलेस्ट जगह से वंचित रह जाएंगे, इसलिए जरूर जाएं जशपुर।

Stones hill

काले पत्थर का यह पहाड़ जिले में सबसे ऊंचा है। सदियों पुराने इस पहाड़ की तलहटी में खनन के कई बारी प्रस्ताव बनाए गए, लेकिन इन प्रस्तावों को ग्रामीणों ने विरोध करके आगे नहीं बढ़ने दिया। इसी वजह से यह पहाड़ आज भी संरक्षित और अपने खूबसूरत स्वरूप में है। बताया जाता है कि इसकी तलहटी में बॉक्साइट का बड़ा भंडार है, जिसमें 60 फीसदी तक एल्यूमीनियम है।

Zigzag Road

जशपुर की देशदेखा पहाड़ी का नाम संभवतः इसलिए पड़ा होगा, क्योंकि यहां की जूदेव रियासत यहां से पूरा राज्यक्षेत्र देख सकती है। यहां से रायगढ़ की तरफ आने वाले हाईवे को निहारा जा सकता है। यह रियासत की फौजी चौकी रहा होगा। यहां चढ़ाई के लिए गोल-गोल कच्ची और पक्की सड़क से चढ़ना होता है।

First sun at top

ऐसा माना जाता है कि जशपुर जिले में सबसे पहड़ी सूरज की किरण इसी पहाड़ी को छूती है। यहां पर सूरज आसमान से नहीं जमीन से उगता है। जब आप इसके टॉप प्वाइंट पर होते हैं तो पचमढ़ी के धूपगढ़ जैसा नजारा देख सकते हैं। यहां से सूरज धीरे-धीरे ऊपर की ओर चढ़ता जाता है।