बगीचा विकासखंड के रिहायसी इलाके से होकर गुजरने वाली डोड़की नदी में पुल नहीं बनने से आक्रोशित वार्डवासियों ने जल सत्याग्रह करने की ठान ली है। 28 सितंबर बुधवार को बगीचा के वार्ड क्रमांक-3,4 और 5 में रहने वाले लगभग 3000 वार्डवासी डोड़की नदी में उतरकर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह करेंगे। डोड़की नदी में पुल नहीं बनने से प्रभावित हो रहे वार्डवासियों ने इसकी सूचना बगीचा एसडीएम को दी है। बुधवार को वार्डवासियों ने बगीचा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में पत्र के माध्यम से सूचना दी। प्रभावितों का कहना कि शासन से लगातार महज एक पुलिया की विगत 10 साल से भी अधिक समय से मांग की जा रही है, इसके बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं किया जा सका। शासन-प्रशासन की ओर से वार्डवासियों को सिर्फ आश्वासन देकर ही संतुष्ट किया जाता रहा है।