26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय की हत्या कर मांस बेचने वाले सात गिरफ्तार

पुलिस ने  छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jul 16, 2017

Seven arrested for selling meat by killing cow

Seven arrested for selling meat by killing cow

पत्थलगांव.
गाय की हत्या कर मांस बेचने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को सात लोगों को कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन आरोपियों में 3 रायगढ़ जिले के निवासी भी शामिल हैं।


घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला उप निरीक्षक रश्मि थॉमस ने ग्रामीण अचंल की गस्त के दौरान संदिग्ध हालत में मिलने पर किलकिला गांव के अनिस मिंज को रोक कर पूछताछ की थी। इस आरोपी के पास मिली बोरी की जांच करने पर उसमें मांस मिला था। इस युवक की घबराहट को देख कर पुलिस की टीम ने उससे कड़ाई पूर्वक पूछताछ की जिसके बाद इस युवक ने गाय मारने तथा मांस बेचने की जानकारी दी। इस आरोपी की सूचना पर पुलिस ने किलकिला, रधुनाथपुर और रायगढ़ जिले का चरखापारा पहुंच कर वहंा के भी युवकों से पूछताछ की।


गाय की हत्या कर मांस का बंटवारा करने में किलकिला के अमोस लकड़ा, अजेस एक्का, चरखापारा के अमृत तिर्की, मनीराम एक्का, मंजीत तिर्की और रघुनाथपुर के अगस्तुस टोप्पो के शामिल पाए जाने पर पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। गाय की हत्या का मामला में पकड़े गए इन सभी आरोपियों के विरूध्द पुलिस ने भादवि की धारा 429, 120 बी, 201 तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।