गाय की हत्या कर मांस का बंटवारा करने में किलकिला के अमोस लकड़ा, अजेस एक्का, चरखापारा के अमृत तिर्की, मनीराम एक्का, मंजीत तिर्की और रघुनाथपुर के अगस्तुस टोप्पो के शामिल पाए जाने पर पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। गाय की हत्या का मामला में पकड़े गए इन सभी आरोपियों के विरूध्द पुलिस ने भादवि की धारा 429, 120 बी, 201 तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।