ग्राम के पटेलपारा निवासी किसान जहर साय लकड़ा, सुरेश यादव, खेमसागर यादव, निवासी संतोष, बेणु, षिवनारायण साहु ने बताया कि नहर का पानी के बहाव न होकर एक स्थान पर एकत्रित हो जाने के से आज पर्यन्त हमारे इन जमीन पर खेती नही हो पाई है। कृषि योग्य भूमि पर जुताई के लिए बैल का प्रयोग किया जाता है, पर नहरों के पानी जमा रहने वाले इन दलदल जमीन पर बैल भी नही जा पाते वे भी दलदल में भीतर घुस जाते हैं।