27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 308 जोड़ों ने लिये फेरे, सात जोड़ों का हुआ निकाह

एक साथ लगे फेरे और हुआ निकाह।

less than 1 minute read
Google source verification
Samuhik Vivah

सामूहिक विवाह

जौनपुर. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ज़िले भर में 315 गरीब जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें सात मुस्लिम जोड़े को भी निकाह कबूल कराया गया। राज्यमंत्री और आला अधिकारी नवविवाहितों को आशीर्वाद देने पहुंचे।

ज़िले की सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। अकेले सदर तहसील में ही 50 जोड़ों की शादी कराई गई। इसमें भी 3 मुस्लिम जोड़े को निकाह पढ़ाया गया। इसके अलावा शाहगंज में 1 मुस्लिम जोड़े सहित कुल 84, मछली शहर में 3 तीन मुस्लिम जोड़े सहित कुल लगभग 46, मड़ियाहूं में लगभग 78, बदलापुर में लगभग 19 तथा केराकत तहसील में लगभग 38 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ ।

सभी को उनके धर्म की रीति-रिवाजों के साथ दामपत्य जीवन में प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने नवयुगलों को प्रमाणपत्र वितरित किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्यविकास सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। विवाह समारोह को भव्य रुप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी का अभिनदंन किया गया। तहसीलों में उपजिलाधिकारी व निकाय के अधिकारी उपस्थित रहे ।

By Javed Ahmad