20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अधिकारी के लिए बनारस से बुलाई गई स्पेशल टीम, जाल बिछा रंगे हाथों किया गिरफ्तार

किसान से रिश्वत ले रहा क्रय केंद्र प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार...  

2 min read
Google source verification
anti corruption team arrest corrupt officer who take bribe

इस अधिकारी के लिए बनारस से बुलाई गई स्पेशल टीम, जाल बिछा रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जौनपुर. मुंगरा बादशाहपुर मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किसान से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। किसान ने धान तौलने के नाम पर रूपये मांगे जाने की शिकायत की तो गुरूवार को वाराणसी से आई टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही प्रभारी ने रूपये हाथ में लिए टीम ने दबोच लिया।

धौरहरा गांव निवासी किसान रामसूरत पटेल ने एंटी करप्शन विभाग को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा था कि, धान तौलाने के लिए क्रय केंद्र प्रभारी श्रीकृष्ण पांडेय उससे रिश्वत मांग रहे हैं। नहीं देने पर धान की क्वालिटी खराब दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। एंटी करप्शन टीम ने 500 रूपये के तीन नोट पर रसायन लगा कर शिकायत कर्ता को दे दिया। योजनाबद्ध तरीके से किसान जब अपना 35 कुंतल धान क्रय केंद्र पर लेकर पहुंचा तो उसमें पइया व गंदगी बता कर केंद्र प्रभारी ने लेने से इंकार कर दिया।

किसान ने निवेदन किया तो प्रभारी द्वारा घूस के रूप में 2500 रुपये की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने टीम द्वारा दिए गए 1500 रूपये के साथ अपना 1000 रूपये मिला कर उन्हें दे दिया। जैसे ही रूपये प्रभारी के हाथ में पहुंचे उसी समय निरीक्षक राम सागर के नेतृत्व में आई टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। यहां से गिरफ्तार कर टीम उन्हें थाने ले आई। टीम के साथ डीएम कार्यालय से गवाह के रूप में भी दो कर्मी मौजूद थे। एसओ केके मिश्रा ने बताया कि प्रभारी श्रीकृष्ण पांडेय को टीम ने गिरफ्तार किया है। थाने में तहरीर लिखी जा रही है।

यह भी पढ़ें-

बीडीओ ने लाभार्थी के खिलाफ दी तहरीर

बरसठी ब्लॉक में इंदिरा आवास के धन का दुरूपयोग के आरोप में बीडीओ ने मानिकपुर गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। वर्ष 2014-2015 में उसे आवास देने के लिए चयनित किया गया था।

गांव के राजितराम गौतम का चयन होने के बाद उसके खाते मे 70 हजार रूपये आवास बनवाने के लिए भेजा गया था। धनराशि पाने के बाद भी लाभार्थी ने अपना आवास नहीं बनाया। ग्राम प्रधान फूलन देवी ने आवास ने बनाने पर इसकी शिकायत बीडीओ से की। मामला संज्ञान में आते ही बीडीओ ने मामले की जांच कराई। जांच मंे पता चला कि भुगतान के बाद भी आवास नहीं बनाया गया। इस पर उन्होंने थाने में सरकारी धन का दुरूपयोग करने संबंधी तहरीर दी। इस कार्रवाई से क्षेत्र के ऐसे ही अन्य लोगों में खलबली मच गई है।

input- जावेद अहमद