जौनपुर. पुलिस और सरकारें चाहे कुछ भी कहें पर बाहुबलियों की छवि अब भी जनता में रॉबिनहुड वाली बरकरार है। इसकी बानगी जौनपुर में उस समय देखने को मिली जब सिकररा थानान्तर्गत इलाहाबाद मार्ग पर गोसाईंगंज बाजार में बुधवार को दोपहर के समय सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद गुस्सायी भीड़ ने हाइवे जाम कर दिया। करीब सवा तीन घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रखा।
ऐसा नहीं कि इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने और जाम समाप्त कराने की कोशिश नहीं की। खूब की, पर भीड़ मानने को तैयार नहीं थी। जब इसकी सूचना पूर्व मंत्री और मल्हनी से विधायक पारसनाथ यादव दो घंटे बाद पहुंचे। उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। भीड़ घनंजय सिंह को मौके पर बुलाने की मांग करने लगी। जब उन्हें इसका पता लगा तो पौने तीन घंटे बाद बाहुबली धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया तो वो मान गए। इसके बाद जाकर जाम समाप्त हो सका।
by Javed Ahmad