23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा रामदेव के विरोध में सड़क पर उतरी भीम आर्मी, फूंका पुतला

भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का कहना था कि बाबा रामदेव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की है। उन पर कार्रवाई की जानी चाहिये।

less than 1 minute read
Google source verification
Burn Effigy

पुतला फूंका

जौनपुर. भीम आर्मी ने मंगलवार को शाहगंज तहसील परिसर में योग गुरु बाबा रामदेव का पुतला फूंका। अध्यक्ष मोहित के नेतृत्व में जूट कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाबा रामदेव ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की। कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा।

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जेसीज चौक से जुलूस निकाला। इसके बाद सभी तहसील मुख्यालय पहुंच गए। कार्यकर्ता डा भीमराव अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में बाबा रामदेव पर विधिक कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि बाबा रामदेव ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को आतंकवादी विचारधारा कह कर संबोधित किया, जो क्षमा करने के योग्य नहीं है।

इस प्रकार की टिप्पणी से देश के महापुरुषों का अपमान हो रहा है। सस्ती लोकप्रियता के लिए बाबा रामदेव ने जानबूझकर ऐसी टिप्पणी की है जो निंदनीय है। बाबा रामदेव के ऊपर विधिक कार्रवाई की मांग करते हुए सार्वजनिक रूप से देश की जनता के समक्ष माफी मांगने की बात कही गई। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव का पुतला फूंका।

इस मौके पर रजनीकांत, शैलेंद्र कुमार, सतीश कुमार, निवील राव, विवेक यादव, रमेश कुमार, संतोष कुमार, कुमार रोशन, विजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

By Javed Ahmad