
पुतला फूंका
जौनपुर. भीम आर्मी ने मंगलवार को शाहगंज तहसील परिसर में योग गुरु बाबा रामदेव का पुतला फूंका। अध्यक्ष मोहित के नेतृत्व में जूट कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाबा रामदेव ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की। कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा।
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जेसीज चौक से जुलूस निकाला। इसके बाद सभी तहसील मुख्यालय पहुंच गए। कार्यकर्ता डा भीमराव अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में बाबा रामदेव पर विधिक कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि बाबा रामदेव ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को आतंकवादी विचारधारा कह कर संबोधित किया, जो क्षमा करने के योग्य नहीं है।
इस प्रकार की टिप्पणी से देश के महापुरुषों का अपमान हो रहा है। सस्ती लोकप्रियता के लिए बाबा रामदेव ने जानबूझकर ऐसी टिप्पणी की है जो निंदनीय है। बाबा रामदेव के ऊपर विधिक कार्रवाई की मांग करते हुए सार्वजनिक रूप से देश की जनता के समक्ष माफी मांगने की बात कही गई। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव का पुतला फूंका।
इस मौके पर रजनीकांत, शैलेंद्र कुमार, सतीश कुमार, निवील राव, विवेक यादव, रमेश कुमार, संतोष कुमार, कुमार रोशन, विजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
By Javed Ahmad
Published on:
19 Nov 2019 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
