5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा! छात्राओं ने लगाया आरोप, हुआ हंगामा  

Purvanchal University: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में सोमवार की रात भारी हंगामा हो गया। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा होने का आरोप लगाया है। आइये बताते है क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Purvanchal University

Purvanchal University

Purvanchal University: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में सोमवार को भारी हंगामा हो गया। यूनिवर्सिटी की छत्राओं ने यूनिवर्सिटी के मीराबाई गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा होने का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने क्या कहा ? 

सीओ परमानंद कुश्वाहा ने बतया कि आज खबर आई कि एक हॉस्टल में कई लड़कियों को एक ही नंबर से कॉल आए, जहां एक अज्ञात शख्स ने गलत तरीके से बातें कीं। कुछ लड़कियों ने नंबर ब्लॉक कर दिया, जबकि अन्य ने तुरंत वार्डन को सूचित किया और वार्डन ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। 

क्या है पूरा मामला ? 

बीते कुछ दिनों से गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों पर अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे थें। उसमे एक अज्ञात शख्स लड़कियों से बद्तमीजी कर रहा था। ये कॉल्स एक ही नंबर से हॉस्टल की कई लड़कियों को आ रहे थें। इसमें उन्हें धमकी और बात करने का दबाव बनाया जा रहा था। 

यह भी पढ़ें: Crime : मेरठ में महिलाओं ने डॉग के पांच नवजात बच्चों पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

छात्राओं ने लगाया आरोप 

छात्राओं ने हॉस्टल के रैंडम जांच के दौरान बाथरूम के शॉवर में कैमरा देखा। वो कैमरा छात्राओं के कैमरा डिटेक्टर एप्प से डिटेक्ट हो रहा है। उनका कहना है कि धमकी देने वाले को लड़कियों के नाम और इसके अलावा पूरी जानकारी है उसी के आधार पर उन्हें धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं।