जौनपुर. केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि केन्द्र सरकार गरीबों व दिव्यागों को योजनाओं का लाभ हर हालत में पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसका लाभ भी पात्रों को मिल रहा है।
केन्द्रीय राज्ययमन्त्री गुर्जर गुरुवार को जौनपुर के टीडी कालेज के मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं सहायक उपकरण वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अति पिछडे़ दलित कमजोर व्यक्तियों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ पहुंंचाने का कार्यक्रम शुरू किया है। प्रधानमंत्री ने विकलांगों का नाम बदलकर दिव्यांग किया। उन्होंने बताया कि कानपुर एलिम्को कंपनी को 286 करोड़ की लागत से आधुनिक उपकरण तैयार करने के लिए इंग्लैण्ड व जर्मनी से समझौता कर आधुनिक ब्हीलचेयर व मूकबधिर के लिए श्रवण यंत्र तैयार कराया जा रहा है। तीन दिसम्बर 2014 से 6 वर्ष के 680 बच्चों के लिए 6 लाख की लागत से बोलने सुनने की व्यवस्था की गयी है।
देश के अति निर्धन दिव्यांग व्यक्ति के लिए इस सुविधा का इंतेजाम किया जा रहा है। तीन दिसम्बर 2015 को 50 शहरों में दिव्यांगों के लिए भवनों में शौचालय आदि में लिफ्ट/रैम्प तैयार कराया गया। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन, बस अड्डो, एयरपोर्ट आदि पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंंने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश को नयी गति देना चाहते हैंं।
प्रधानमंत्री ने देश को हर तरह से शसक्त किया है। आज भारत दुनियां में आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। इसे विश्व की आर्थिक महाशक्ति ताकत बनने से कोई रोक नहीं सकता। ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की बदौलत संभव हो रहा है। देश में पांच सौ और एक हजार के नोट पर रोक लगाना उसी दिशा में उठाया गया कठोर परन्तु उचित कदम है। कहा कि इसका शीघ्र ही दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा।
इस मौके पर 6521 दिव्यांग लाभार्थियों को 8421 उपकरण बांंटे गये । जिसमें कान की मशीन, कृत्रिम हाथ, पैर, ट्राईसाइकिल, कुष्ट रोग दिन चर्या किट, व्हीलचेयर, स्मार्ट फोन, बैसाखी, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी आदि उपकरणों को निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर टीडी कालेज की छात्राओं द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को जौनपुर के सांसद डा. केपी सिंह, मछली शहर सांसद राम चरित्र निषाद, विधायक सीमा दि्ववेदी व विभाग के संयुक्त सचिव भारत सरकार अवनीश कुमार अवश्वथी, जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना,एलिम्को के महाप्रबन्धक पूर्व कर्नल पीके दुबे ने भी सम्बोधित किया। संचालन रोशन श्रीवास्तव व डा. आरएन त्रिपाठी ने किया।