23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर

धान कूटने वाली मशीन में फंसकर बच्चे की मौत

जौनपुर में खेलते समय धान कूटने की मशीन में फंसकर बच्चे की मौत।

Google source verification

जौनपुर. बदलापुर थानांतर्गत सरोखनपुर (बटउवा) गांव में सोमवार को धान कूटने वाली मशीन की साफ्टीन में फंस कर बालक की मौत हो गई। वह खेलते हुए वहां पहुंच गया था। तभी उसकी जैकेट उसमंे फंस गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा।


गांव में हरीलाल के यहां धान कूटने के लिए मशीन बुलाई गई थी। मजदूर धान की कुटाई कर रहे थे। इसी बीच रमाशंकर का बेटा आयुष 10 खेलते हुए वहां पहुंच गया। वह मशीन से सट कर खड़ा था। असावधानीवश उसकी जैकेट मशीन की साफ्टीन में फंस गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते वह भी उसी में फंस गया। लोगों ने देखा तो शोर मचाया। चालक ने भाग कर ट्रैक्टर बंद किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसा होते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन भी रोते-पीटते मौके पर पहुंच गए। खबर लगते ही वहां पुलिस भी पहुंच गई। कक्षा 4 का छात्र आयुष अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र बताया जाता है।
by Ran Vijay Singh