26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्तारी के बाद धनंजय सिंह का आरोप, सरकार के मंत्री ने साज़िशन फंसाया, चुनाव में जनता जवाब देगी

14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए हैं धनंजय सिंह।

2 min read
Google source verification
Dhananjay Singh

धनंजय सिंह

जौनपुर. गिरफ्तार किये जाने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह योगी सरकार के मंत्री पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री के इशारे पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साज़िशन फसाए जाने की बात कही है। हालांकि धनंजय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की।

लाइन बाजार पुलिस ने धनंजय सिंह को उनके कालीकुत्ती स्थित आवास से सोमवार को तड़के एक कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया जहां से धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोर्ट से निकलते हुए धनंजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साज़िश करार देते हुए प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश यादव को इसका ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने राजनीतिक द्वेश और उनकी लोकप्रियता के चलते फ़र्ज़ी केस दर्ज कराया है। 2017 में मंत्री बनने के बाद से ही उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका जवाब चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।

नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात मुजफ्फरनगर जनपद निवासी अभिनव सिंहल की शिकायत के पर पुलिस ने कार्रवाई की। शहर में सीवर पाइप लाइन बिछाने को संचालित परियोजना का कार्यालय लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में है। रविवार रात दस बजे अभिनव सिंहल ने थाने में तहरीर दी थी कि धनंजय सिंह के खास आदमी विक्रम सिंह व 2 अन्य लोग उन्हें अगवाकर उनके कालीकुत्ती स्थित आवास पर ले गए। यहां धनंजय सिंह ने पिस्टल के बल पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय और आधा दर्जन अन्य थानों की टीम ने तड़के 3 बजे धनंजय सिंह के आवास पर दबिश देकर उन्हें और विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सुबह होते ही पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। यहां सीजेएम ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

By Javed Ahmad