
धनंजय सिंह
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. लखनऊ में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता को बेटे की हत्या का डर सता रहा है। उनका कहना है कि उनके बेटे को इसलिये निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वो विधायक नहीं है। धनंजय के पिता राजदेव सिंह पत्रकारों से बातचीत के पुलिस से धनंजय को खतरा बताने के साथ ही योगी सरकार से धनंजय सिंह की जान की हिफाजत की गुहार लगा चुके हैं। पिता ये भी सफाई दे रहे हैं कि मल्हनी उपचुनाव भाजपा धनंजय सिंह की वजह से नहीं हारी। बता दें कि धनंजय सिंह लखनऊ में हुए अजीत संह हत्याकांड में साजिशकर्ता के तौर पर आरोपी हैं। उनपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित है। न्यायालय में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जिसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिशम में जुटी थी। पर धनंजय ने पुलिस को चकमा देकर प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
बता दें कि अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह का नाम आने के बाद धनंजय सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा। पुलिस धनंजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। फरार धनंजय पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित उनके आवास समेत चार ठिकानों पर पुलसि ने छापेमारी की। अपने ऊपर शिकंजा कसता देख धनंजय सिंह ने एक दिन पहले ही प्रयागराज में एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
बताते चलें कि पुलिस के रडार पर धनंजय की सम्पत्तियां भी हैं। पुलिस पूर्व सांसद की करोड़ों की सम्पत्ति भी जब्त करने की तैयारी में है। पुलिस की मानें तो धनंजय ने अपराध के बूते करोड़ों की सम्पत्तियां बनायी हैं। पुलिस ने इन सम्पत्तियों का आंकलन कर जब्त करने के लिये ईडी को लिखा है। हालांकि पिता राजदेव सिंह ने अवैध सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि मल्हनी उपचुनाव में धनंजय ने अपनी पूरी सम्पत्ति का ब्योरा दे दिया है। उनका कहना है कि पुलिस उनके बेटे की छवि धूमिल कर रही है।
By Javed Ahmad
Published on:
06 Mar 2021 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
