23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम के निर्देश को विद्युत विभाग ने दिखाया ठेंगा

बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम खुलवाया था कंट्रोल रूम

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

May 02, 2016

light

light

जौनपुर. बिजली विभाग को दुरूस्त करने की सारी कवायद फेल होती जा रही है। समस्याओं को त्वरित निबटाने के लिए डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने अपने कैंप कार्यालय पर विद्युत विभाग का कंट्रोल रूम तक खोलवा दिया। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। न तो यहां शिकायतों को निस्तारण हो रहा है और न ही निर्देशों का पालन। कई जगह लोकल फाल्ट के नाम पर रात भर बिजली गुल रहती है तो कई जगहों पर ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं। जनता चिल्ला रही है और विद्युत विभाग कानों में तेल डाले पड़ा है।
डीएम ने तीन दिन पहले विद्युत विभाग को गर्मी में होने वाली समस्याओं से निबटने के जरूरी निर्देश दिए थे। साफ कहा था कि जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घंटे के भीतर बदल दिए जाएं। छोटे मोटे लोकल फाल्ट को भी तत्काल निस्तारित किया जाए। इसकी देखरेख के लिए डीएम ने अपने कैंप कार्यालय पर ही विद्युत विभाग का एक कंट्रोल रूम स्थापित करवा दिया। लेकिन यहां बैठने वाले डीएम की मंशा और निर्देशों पर पानी फेर रहे हैं। खेतासराय थाना के जैगहां गांव में पिछले चार दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। लोगों को डीएम के निर्देशों को जानकारी हुई तो विद्युत विभाग को फोनकर सूचना दी गई। लगा कि अब जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहीं शाहगंज में रोजाना रात में लोकल फाॅल्ट के नाम पर बिजली काट दी जा रही है। लोग कटौती के लिए शिकायत करते हैं। तो बताया जाता है कि तकनीकी खराबी है। जल्द ही सही कर दिया जाएगा। लेकिन रात भर लाइट नहीं आती। जैगहा गांव निवासी यूसुफ का कहना है कि कई दिनों से गांव अंधेरे में डूबा है। डीएम का निर्देश बेमानी साबित हो रहा है। शाहगंज निवासी संजय दुबे का कहना है कि पूरी रात बच्चे गर्मी में बिलबिलाते रहते हैं। रोजाना तकनीकी खराबी कैसे आ सकती है।