जौनपुर. बिजली विभाग को दुरूस्त करने की सारी कवायद फेल होती जा रही है। समस्याओं को त्वरित निबटाने के लिए डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने अपने कैंप कार्यालय पर विद्युत विभाग का कंट्रोल रूम तक खोलवा दिया। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। न तो यहां शिकायतों को निस्तारण हो रहा है और न ही निर्देशों का पालन। कई जगह लोकल फाल्ट के नाम पर रात भर बिजली गुल रहती है तो कई जगहों पर ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं। जनता चिल्ला रही है और विद्युत विभाग कानों में तेल डाले पड़ा है।