राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना भी बेपटरी ही नजर आई। निर्देश दिया कि एक माह के भीतर हर गांव और मजरे में तार व खंभे लग जाने चाहिए। जांच कराई जाएगी कि हर गांव में बिजली पहुंची या नहीं। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा को छात्रवृत्ति के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि राजकीय मेडिकल की ओपीडी हर हाल में अक्तूबर 2016 तक चालू हो जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। सभी बीडीओ को ब्लॉक मुख्यालय पर ही निवास करने को कहा। बैठक में सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, पीडी तेज प्रताप मिश्र, डीडीओ दयाराम, डीएफओ एपी पाठक, एक्सईएन बीबी सिंह, एके सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।