24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व प्रधान पति की गला रेतकर हत्या

रास्ते के विवाद में वारदात को दिया गया अंजाम

less than 1 minute read
Google source verification
Ex gram pradhan husband

Ex gram pradhan husband

जौनपुर. बरसठी थाना क्षेत्र के जरौटा गांव में गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने पूर्व प्रधान पति की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया। रास्ते को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसकी कई बार शिकायत भी की गई थी लेकिन प्रशासनिक अमला इसका हल नहीं निकाल सका। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।


बता दें कि जरौटा गांव के ही प्रेम नारायण सिंह नीलू (48) की पत्नी पिछली बार प्रधान थीं। गांव के दो पक्षों का एक पुराने रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसमें नीलू सिंह एक पक्ष की पैरवी कर रहे थे। इसी को लेकर दूसरा पक्ष खार खाए था। गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे नीलू सिंह वाराणसी से घर लौटे थे। कुछ देर बाद फोन आया तो बात करते हुए बाहर निकल गए। इसके बाद ही उनके चीखने की आवाज़ आई तो परिजन दौड़े। थोड़ी दूर पर वे खून से लतपथ पड़े थे। गले से खून की तेज धार बह रही थी। गला रेता देख आनन-फानन में उन्हें ज़िला अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। हत्या की खबर से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। अस्पताल से शव ले जाने की ज़िद की लेकिन प्रशासन ने समझाकर पोस्टमार्टम के लिए रोक लिया। खबर लगते ही एएसपी रवि शंकर सभी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए और फिर अस्पताल से घटनास्थल पर भी गए। लापरवाही देख एसओ को भी फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

BY-Javed Ahmad