28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपम शर्मा के दरवाजे पर रात को 12 बडे पहुंचे एक दर्जन बदमाश और करने लगे ताबड़तोड़ फायरिंग

अनुपम शर्मा के दरवाजे पर रात को 12 बडे पहुंचे एक दर्जन बदमाश और करने लगे ताबड़तोड़ फायरिंग

2 min read
Google source verification
अनुपम शर्मा के दरवाजे पर रात को 12 बडे पहुंचे एक दर्जन बदमाश और करने लगे ताबड़तोड़ फायरिंग

अनुपम शर्मा के दरवाजे पर रात को 12 बडे पहुंचे एक दर्जन बदमाश और करने लगे ताबड़तोड़ फायरिंग

जौनपुर. सरपतहां थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में अराजकतत्वों द्वारा रात में दरवाजे पर पहुंचकर फायरिंग करने की घटना प्रकाश में आयी है। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी अनुपम शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा रबिवार की शाम पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार स्थित गुड्डू उपाध्याय के मिष्ठान्न भण्डार पर मिठाई खरीदने गये जहां किसी बात को लेकर दोनों में मामूली विवाद हो गया था।

पीड़ित ने बताया कि उसी विवाद को लेकर प्रद्युम्न उपाध्याय पुत्र राम चन्द्र लगभग रात 11बजे 10-12 लोगों के साथ दरवाजे पर पहुंच गये और लोगों को गाली देते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा तत्काल थाने पर सूचना दी गयी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सरपतहां हरि नाथ भारती मय फोर्स मौके पर पहुंच गये । पुलिस के पहुंचने से पहले हीं उपद्रवी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए प्रकरण में कार्यवाही कर रही है।

बस से दबकर छात्रा की मौत
बक्शा थाना क्षेत्र के पूरब पूरे रामजी गांव के पास प्राइवेट बस से उतर रही छात्रा की उसी बस से दबकर मौत हो गयी। यह हादसा तब हुआ जब वह कोचिंग से वापस घर आ रही थी।बताते है थाना क्षेत्र के पूरे रामजी गांव निवासी विकलांग साहब लाल प्रजापति की लगभग 18 वर्षीया पुत्री रीता स्नातक की छात्रा थी। वह नौपेड़वा में स्थित कम्प्यूटर कोचिंग से कोर्स करके रोज की भांति बस पर सवार हुई। रीता बस चालक से बक्शा बाजार के पूरब बस रोकने की आवाज दी परन्तु बस चालक बस को करीब दो सौ मीटर दूर ले जाकर खड़ी किया। इसके बाद रीता जैसे ही बस से उतरने लगी कि चालक लापरवाही का परिचय देते हुये बस को आगे बढ़ा दिया। इसके चलते रीता असन्तुलित होकर बस के नीचे आ गयी जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद चालक बस से उतरकर मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।