
clash
जौनपुर. यूपी के जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्गूपुरकलां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को राजकीय पुरूष हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बता दें कि झुल्लर मौर्य और रमेशचंद मौर्य के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। विवादित जमीन पर रमेशचंद्र का पुत्र अजय परिजनों के साथ लगी बांस की खूंटी को कटवाने लगा, जिसका 70 वर्षीय झुल्लर मौर्य ने विरोध किया। विरोध के करने पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस मापरीट में इंद्रजीत मौर्या, रुचि मौर्य, ज्योति मौर्य, सुरनजित दूसरे पक्ष में अजय मौर्य घायल हो गए। घायलों को राजकीय पुरूष चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां पर झुल्लर, इंद्रजीत व रुचि की हालत सीरियस देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
Published on:
29 Nov 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
