17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व डीजीपी के भतीजे की दबंगई, मंदिर के पुजारी को दी देवरिया नरसंहार जैसी घटना की धमकी

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के परिवार पर देवरिया जैसा कांड दोहराने की धमकी का आरोप लगा है। मामले की शिकायत पीड़ित ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
former dgps family accused threatening to commit Deoria like incident

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तरहठी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि देवरिया जैसा कांड दोहराने की धमकी उसे मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। एक पक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पूरे मामले पर पुलिस ने पैनी नजर बनाए रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जांच में आरोप गलत साबित हुए हैं।


यह है मामला

जौनपुर जिले में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव का गांव है। एक माह पूर्व गांव में एक जमीन की पैमाइश को लेकर ग्राम प्रधान और जगमोहन यादव के बीच विवाद हो गया था। प्रधान ने पूर्व डीजीपी पर मारपीट और गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया था।


आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत

पूर्वी डीजीपी के गांव के ही निवासी पंडित विजय उपाध्याय नामक व्यक्ति ने उनके परिजनों पर मंदिर की साढ़े सात बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत में उसने यह भी लिखा है कि डीएम और एसडीएम उसकी गुहार नहीं सुन रहे हैं। साथ यह भी आरोप लगाया कि पूर्व डीजीपी के परिजन उसे देवरिया जैसे नरसंहार की धमकी दे रहे हैं।