
जौनपुर में सड़क हादसा
जौनपुर. मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के परशुपुर गांव में बुधवार की रात दुर्गा पूजा पण्डाल घूमने गई युवती को बाइक सवार तीन युवक अगवा कर भागने लगे। घटना देख ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों का पीछा कर लिया। अपहरणकर्ता के चंगुल से युवती को छुड़ाने के लिए उन पर डंडा फेक दिया। जिसके चलते अपरहण कर्ताओं की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रखी गिट्टी पर पलट गई। घायल होने से युवती की मौके पर मौत हो गई और एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हो गया।
परशुपुर गांव निवासी राजेश पटेल की 17 वर्षीय पुत्री रिंकी बुधवार को पंडाल को देखने के लिये गई थी। इसी बीच तीन युवकों ने उसको अगवा कर लिया। वे उसे एक ही बाइक पर लेकर फरार हो गए। पंडाल से युवती को अगवा होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने उनका पीछा कर लिया। इस दौरान अपहरणकर्ता जब मुस्तफाबाद के समीप पहुंचे, उसी समय पीछा कर रहे ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं पर डंडा फेक दिया। जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में सजईकला निवासी जितेंद्र पटेल गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके दो साथियों तौफीक पुत्र गुलशेर अली एंव मुख्तार पुत्र फ़क़रीदे निवासी सजाईकला को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। सीओ अवधेश शुक्ला ने बताया की तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
BY- JAVED AHMED
Published on:
18 Oct 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
