24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना दुल्हन लिये लौटा दूल्हा, जानिये भरी बारात में ऐसा क्या कर दिया था

शादी हो चुकी थी बावजूद इसके ससुरालियों ने नहीं दी दुल्हन की विदायी। आर्केस्ट्रा में नाचने के विवाद को लेकर हुई मारपीट बौखलाए दूल्हे ने ससुर व दुल्हन के भाई समेत कई लोगों को पीटा

less than 1 minute read
Google source verification
Bride

दुल्हन

जौनपुर. नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव में आई बारात में नाचने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दूल्हे के फूफा का सिर फटने से बौखलाए दूल्हे ने ससुर व दुल्हन के भाई सहित कई लोगों को पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ,लेकिन बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।

बताया जाता है कि मंगलवार को नेवढिया थाना क्षेत्र के चत्तुरपुर गांव में रामसेवक पटेल की पुत्री सुमन की शादी नेवढिया थाना क्षेत्र के बनेवरा(बोड़रापुर) निवासी राजेंद्र पटेल के पुत्र जितेंद्र पटेल से हुई थी। तय तिथि पर बारात धूमधाम से पहुंची। द्वार के बाद सभी बारातियों ने जलपान व भोजन किया। इसके बाद जनवासे में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच स्टेज पर नाचने को लेकर घराती व बराती आपस में भिड़ गए। जिसमें दूल्हे के फूफा जयसिंहपुर गांव निवासी लाल साहब पटेल का सर फट गया ।इधर शादी की रस्म पूरी हो चुकी थी ।कोहबर मे बैठे दूल्हे को जब इसकी सूचना मिली तो उसने ससुर रामसेवक व दुल्हन के भाई विकास सहित अन्य लोगों की पिटाई कर दिया। जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई ।मौके पर मौजूद प्रधान पुत्र विजय सरोज ने मामले की सूचना 100 पुलिस व थानाध्यक्ष को दिया। सूचना पर थाना अध्यक्ष बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ।लेकिन लड़की पक्ष वालों ने लड़की की विदाई से इंकार कर दिया। बारात बिना दुल्हन के वापस घर आ गई ।इस संबंध में थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने कहा कि किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

By javed Ahmad