25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: अगले 2 घंटे बाद यूपी के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 87 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट

IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में अगले 2 घंटे बाद भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy Rain Alert with strong thunderstorm 7 districts in UP

IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में अगले 2 घंटे बाद भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए अलर्ट के अनुसार यूपी के रायबरेली, अमेठी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और इसके आसपाल के क्षेत्र में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दी दस्तक
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि यूपी में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवेश कर चुका है। अगले 2 घंटे बाद 7 जिलों में इसका तगड़ा असर देखने को मिलेगा। मो. दानिश के अनुसार रायबरेली, अमेठी, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और इसके आसपाल के क्षेत्र में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश से भूस्‍खन, बाढ़, पेड़ गिरने समेत अन्य नुकसान की आशंका जताई गई है।