जौनपुर. बरसठी ब्लाॅक के लखरांव गांव की नवनिर्वाचित प्रधान आशा देवी की बीएचयू में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। आशा देवी 21 मार्च को नगर के कृषि भवन से प्रशिक्षण लेकर पति के साथ बाइक से लौट रही थी। जैसे ही वो शीतलगंज बाजार के पास पहुंची सड़क पर कुत्ता आ जाने से बाइक असंतुलित हो गई। जिससे आशा देवी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गईं। उन्हें इलाज के लिए बीएचयू भर्ती कराया गया था।