3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaunpur News:सांसद प्रिया सरोज ने खेत में की धान की रोपाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज रविवार को अपने पैतृक गांव करखियांव पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने खेत में खुद धान की रोपाई कर सभी को चौंका दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
सांसद प्रिया सरोज

सांसद प्रिया सरोज ने की धान की रोपाई, Pc- FB प्रिया सरोज

Jaunpur news: मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज रविवार को अपने पैतृक गांव करखियांव पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने खेत में खुद धान की रोपाई कर सभी को चौंका दिया। खेत में काम करती उनकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

अपने गांव में कई धान की रोपाई

प्रिया सरोज वाराणसी के पिंडरा तहसील अंतर्गत करखियांव गांव में अपने परिवार के साथ रहती हैं। रविवार को मौसम सुहावना देख वह खेतों की ओर निकल पड़ीं और गांव की महिलाओं व सहेलियों के साथ धान की रोपाई में जुट गईं। सांसद को खेत में काम करते देख गांववालों और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी सादगी और जमीन से जुड़ाव की जमकर सराहना की।

लोगों ने उन्हें "सच्चा जनप्रतिनिधि" बताते हुए वीडियो को खूब शेयर किया। प्रिया सरोज का यह कदम न केवल उनके संसदीय क्षेत्र में बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।