18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नो इंट्री में प्रवेश कर रहे बड़े वाहन, बढ़ी परेशानी 

नो इंट्री वाले इलाकों में भी बड़े वाहन आसानी से प्रवेश कर जा रहे है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Astha Awasthi

Jul 31, 2015

traffic jam in indore

traffic jam in indore

जौनपुर। शहर में नो इंट्री वाले इलाकों में भी बड़े वाहन आसानी से प्रवेश कर जा रहे है। पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की शिथिलता से परेशानी बढ़ गई है। बड़े वाहन पर लगाम लगाने की बजाय मिलीभगत कर प्रवेश की अनुमति दे दी जा रही है। जिससे दिन में शहर के बीचो-बीच जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि नगर में नो इंट्री में प्रवेश करने वाला स्थान पालिटेक्निक चौराहा से, ईशापुर मार्ग, अहियापुर मार्ग, नईगंज से जहॉगीराबाद वार्ड आदि है। यह स्थिति नगर के सभी चौराहों पर देखने को मिलती है।

जहां पर पहले से ही पिकेट ड्यूटी लगी रहती है और शहर के अंदर के लिए यातायात पुलिस को नजर रखना होता है। चौराहों पर पिकेट ड्यूटी में लगे जवान वसूली करने के बाद इन्हें शहर में प्रवेश की अनुमति दे देते है। वहीं यातायात पुलिस नगर में ड्यूटी के बजाय नगर से बाहर अपने अभियान में लगे रहते है। जिससे नगर की जनता को जाम की समस्या से रोजाना घंटों जूझना पड़ता है।

ये भी पढ़ें

image