जौनपुर। शहर में नो इंट्री वाले इलाकों में भी बड़े वाहन आसानी से प्रवेश कर जा रहे है। पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की शिथिलता से परेशानी बढ़ गई है। बड़े वाहन पर लगाम लगाने की बजाय मिलीभगत कर प्रवेश की अनुमति दे दी जा रही है। जिससे दिन में शहर के बीचो-बीच जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बता दें कि नगर में नो इंट्री में प्रवेश करने वाला स्थान पालिटेक्निक चौराहा से, ईशापुर मार्ग, अहियापुर मार्ग, नईगंज से जहॉगीराबाद वार्ड आदि है। यह स्थिति नगर के सभी चौराहों पर देखने को मिलती है।