25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह का वाहन सीज

विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से मिलने जा रही थी सीमा सिंह

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Oct 08, 2016

Munna Bajarangi

Munna Bajarangi

जौनपुर. मड़ियाहूं में शुक्रवार की शाम क्षेत्र भ्रमण से लौट रहीं माफिया मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा के वाहनों में से पुलिस ने एक को पकड़ कर सीज कर दिया। आरोप है कि रामरथ निकलने के दौरान वाहनों की वजह से जाम लग गया था। वहीं दूसरी गाड़ी को छोड़ दिया गया।



सीमा सिंह इन दिनों मड़ियाहूं विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए भ्रमण कर रही हैं। शाम को वाहनों का काफिला प्रचार से लौट रहा था। बाईपास तक पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने वाहनों को रोक लिया। बताया कि रामरथ निकलने वाला है। इसमें कुछ वाहन नगर की ओर से निकलने का प्रयास करने लगें।



इसी बीच पहुंचे कोतवाल ने एक सफारी व फार्चुनर को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान सफारी का पेपर नहीं होने के कारण उसे सीज कर दिया गया। जबकि दूसरी को छोड़ दिया गया। कोतवाल ने बताया कि मना करने के बाद भी वाहन नो इंट्री में घुस रहे थे।

ये भी पढ़ें

image