
बवाल के बाद जली बाइक
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. यूपी के जौनपुर में मुंगराबादशाहपुर थानांतर्गत पकड़ी लतहरिया गांव में जमीन के विवाद में दबंगो ने शनिवार को देर शाम लाठी डण्डे से पीट-पीट कर अधेड़ की हत्या कर दी। अधेड़ का भाई और पड़ोस की एक किशोरी को भी मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। वारदात से गुस्साए लोगों ने भी आरोपी की बाइक फूंक दी। सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खत्म कराया।
मुंगराबादशाहपुर नगर के पकड़ी लतहरिया मुहल्ले में राजेश प्रजापति की पुश्तैनी जमीन थी जिसे उन्होंने किसी को बेच दिया था। बगल में ही राम आसरे पटेल का सटकर माकन था। शनिवार को तेज बारिश होने पर राम आसरे अपने कच्चे खपरैल के माकन पर बरसाती पानी से बचाव के लिए पालीथिन डालने चढ़ा था। पालीथिन डालने के लिए वह राजेश प्रजापति के जमीन पर लगे टीनशेड पर चढ़ गया जिससे टिनशेड थोड़ा दब गया। इसी बात और पुरानी जमीन रंजिश के चलते दबंग लोग अपने कुछ साथियों के साथ राम आसरे को गालियाँ देते हुए लाठी डण्डे से पीटने लगे।
राम आसरे के चिल्लाने पर उसे बचाने उसका भाई राम अचल व पड़ोस की ही रंजना पहुँची तो दबंगों ने उन्हें भी लाठी डण्डे से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। राम आसरे को तो पीट पीट कर वहीं मार डाला। राम आसरे की मौत के बाद दबंग असलहा लहराते हुए बड़े आराम से भाग निकले। घटना से आक्रोशित परिजन ने मोहल्लेवासियों के साथ शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। आरोपियों की एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए। टीम ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के आक्रोश के सामने उनकी एक न चली। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह हालात पर काबू पाया गया।
By Javed Ahmad
Published on:
20 Jun 2021 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
