
इस विधायक के बेटे ने मासूम को गाड़ी से रौंद डाला, मौत
जावेद अहमद
जौनपुर. मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के उंचनीकला गांव के पास शुक्रवार को नंदगंज बाजार स्थित चौराहे पर सफारी से कुचल कर परीक्षा देकर लौट छात्र की सफारी से कुचल कर मौत हो गई। विधायक लिखे इस वाहन को मड़ियाहूं की विधायक लीना तिवारी का बेटा सात्विक तिवारी चला रहा था। हादसे के बाद वो दूसरे वाहन में बैठ कर वहां से फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। हालात बिगड़े तो वहां कई थानों की फोर्स भेज दी गई।
मड़ियाहूं कोतवाली के कैलावर निवासी शुभम यादव (15) महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदयालगंज का छात्र था। जिसका सेंटर जनक कुमारी इंटर कालेज जौनपुर आया था। वह अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने के बाद साइकिल से अकेले ही घर जा रहा था। नंदगंज चौराहे से कैलावर गांव की ओर तरफ बढ़ा ही था कि मड़ियाहूं की तरफ से आ रही विधायक लिखी सफारी गाड़ी की चपेट में आ गया। गाड़ी रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर पास के एक नीम के पेड़ से टकराने से साफ बच गई।
प्रत्यदर्शियों के मुताबिक इस गाड़ी को अपना दल की विधायक लीना तिवारी का पुत्र चला रहा था। हादसे के बाद पीछे से आ रही अपने समर्थक की दूसरी गाड़ी पर सवार होकर मड़ियाहूं की ओर भाग निकला। इस हादसे में सुभम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आस-पास के लोग छात्र के घर सूचना देने के साथ ही सड़क पर उतर आए। चौराहे पर ही जौनपुर-मीरजापुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर एसडीएम मड़ियाहूं जगदंबा सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राम भवन यादव, सीओ सिटी, पीएसी के साथ पहुंच गए। करीब घंटे भर बाद मौके पर मछलीशहर से सांसद रहे तूफानी सरोज व मड़ियाहूं से सपा की पूर्व विधायक श्रद्धा यादव पहुंच गए। मृतक के परिजन को सांत्वना देते हुए प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर ही प्रदर्शन भी करने लगे।
तीन भाइयों में बड़ा था शुभम
मृत शुभम तीन भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदयालगंज में ही अंकित कक्षा 9 और उससे छोटा अंकुर कक्षा 6 में पढ़ता है। घर पिता अभय राज मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि शुभम की मां घर पर ही रहकर तीनों बच्चों को पढ़ाती हैं।
Updated on:
09 Feb 2018 08:34 pm
Published on:
09 Feb 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
