
मोबाइल ब्लास्ट
जौनपुर. मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शुक्रवार को मोबाइल ब्लास्ट होने से एक किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब वह चार्जिंग के बाद बन्द मोबाइल को चालू करने के बाद गाना सुन रहा था। ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि उसका हाथ व पेट बुरी तरह झुलस गया। खून से लथपथ अवस्था मे घायल किशोर को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए मुंगराबादशाहपुर ले जाया गया। जहां हालत नाज़ुक देख बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना से ग्रामीण दहशत में आ गये और उन्होंने अपना मोबाइल गांव के तालाब में फेंक दिया ।
यह भी पढ़ें:
सेमरी गांव निवासी गुड्डू बनवासी का 12 वर्षीय पुत्र अजय बनवासी मल्टीमीडिया मोबाइल को चार्ज के बाद मोबाइल को चालू कर रहा था। स्विच ऑन करते हाथ में ही मोबाइल की बैट्री फट गई। जिससे वह बेसुध होकर वहीं गिर गया। आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। पास जाकर देखा तो अजय लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा था। उसके कमर, पेट एव हाथ में गम्भीर चोट लगी थी। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति प्रमोद गुप्ता ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना के बाद भयभीत कई गांव वालों ने अपना मोबाइल तालाब में फेंक दिया।
BY- JAVED AHMED
Published on:
31 May 2019 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजौनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
