सुप्रीमस ग्रुप के चेयरमैन पराग अग्रवाल का कहना है कि इस वाटर एटीएम से पानी लेने के लिए लोगों को 2 रुपए का सिक्का डालना होगा। सिक्का डालते ही साफ और स्वच्छ पानी की धार एटीएम के नोजल से निकलने लगेगी। लोगों की मदद के लिए हर वाटर एटीएम पर एक ऑपरेटर भी रहेगा। वैसे तो पहले से देश में कई जगहों पर वाटर एटीएम की सुविधा है, लेकिन उनमें पानी कहीं दूसरी जगह से फिल्टर करके भरा जाता है।