1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी के अस्सी घाट पर लगा पहला वाटर एटीएम

सामाजिक संस्था माई होम इंडिया और सुप्रीमस ग्रुप की तरफ से जनजल योजना के तहत इसकी शुरुआत वाराणसी से हुई। 

2 min read
Google source verification

image

Ankur Dwivedi

Sep 17, 2015

water ATM in varanasi

water ATM

वाराणसी।पीने के साफ पानी की उपलब्धता आज सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। बोतल बंद पानी खरीद कर इस्तेमाल करना हर किसी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय शहर वाराणसी में वाटर एटीएम की शुरुआत गुरुवार को अस्सी घाट से हुई। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश में पहली बार लगने जा रहे इस आधुनिक वाटर एटीएम से लोगों को 2 रुपये प्रति लीटर की दर से पीने का साफ पानी मिलेगा।

सामाजिक संस्था माई होम इंडिया और सुप्रीमस ग्रुप की तरफ से जनजल योजना के तहत इसकी शुरुआत वाराणसी से हुई। इस वाटर एटीएम के जरिए आम लोग 2 रुपए लीटर की दर से पीने का साफ पानी पी सकेंगे। 31 अक्टूबर तक यह सुविधा मुफ्त रहेगी। इस योजना का मकसद लोगों को कम कीमत पर पीने का साफ पानी मुहैया कराना है। इससे एक स्वच्छ और स्वास्थ्य भारत का निर्माण हो सके।

सुप्रीमस ग्रुप के चेयरमैन पराग अग्रवाल का कहना है कि इस वाटर एटीएम से पानी लेने के लिए लोगों को 2 रुपए का सिक्का डालना होगा। सिक्का डालते ही साफ और स्वच्छ पानी की धार एटीएम के नोजल से निकलने लगेगी। लोगों की मदद के लिए हर वाटर एटीएम पर एक ऑपरेटर भी रहेगा। वैसे तो पहले से देश में कई जगहों पर वाटर एटीएम की सुविधा है, लेकिन उनमें पानी कहीं दूसरी जगह से फिल्टर करके भरा जाता है।

उन्होंने बताया कि पानी को फिल्टर करने की सुविधा एटीएम में बनी हुई है। यह इस एटीएम की खासियत है। शुरू में 3 घाटों पर यह वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। इसके बाद इन्हें शहर के सभी घाटों और दूसरी प्रमुख जगहों पर लगाया जाएगा। पहले चरण में कुल 100 वाटर एटीएम शहर में लगाये जाने हैं। इसके साथ ही योजना के तहत शहर में 100 टॉयलेट भी लगाए जाएंगे। 2 अक्टूबर को उनके स्वच्छ भारत अभियान का एक साल पूरा हो रहा है। ऐसे में यह योजना संस्था की तरफ से पीएम मोदी और उनके संसदीय क्षेत्र को एक बेहतरीन उपहार है।

इस वाटर एटीएम का उद्घाटन वाराणसी के मेयर रामगोपाल मोहले ने वाटर एटीएम में पैसा डालकर पानी पी कर की। इस दौरान मेयर राम गोपाल मोहले ने बताया कि पीएम के क्लीन इंडिया मिशन के नतीजे दिखने में अभी वक्त लगेगा। ये एक सफल कैंपेन साबित होगा। 60 सालों से मशीनरी बैठी हुई थी, जिसने अब चलना शुरू किया है और इसका फायदा सभी को मिलेगा।